Breaking News

अफगानिस्तान: विश्वविद्यालय में प्रवेश पर पाबंदी का विरोध कर रहीं महिलाओं पर पानी की बौछार की गई

अफगानिस्तान में तालिबान सुरक्षा बलों ने विश्वविद्यालय में महिलाओं की शिक्षा पर प्रतिबंध का विरोध कर रहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए शनिवार को उन पर पानी की बौछार की। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
अफगानिस्तान में तालिबान सरकार की ओर से महिलाओं के विश्वविद्यालय जाने पर रोक लगाने के मंगलवार के फैसले की कई देशों ने निंदा की है। तब से अफगान महिलाओं ने प्रतिबंध के खिलाफ प्रमुख शहरों में प्रदर्शन किया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पश्चिमी शहर हेरात में शनिवार को लगभग दो दर्जन महिलाएं प्रतिबंध का विरोध करने के लिए प्रांतीय गवर्नर के आवास की ओर जा रही थीं।
उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रदर्शनकारी महिलाएं ‘‘शिक्षा हमारा अधिकार है’’ के नारे लगा रही थीं।
बाद में सुरक्षा बलों ने पानी की बौछार कर प्रदर्शनकारी महिलाओं को तितर-बितर कर दिया।
विरोध-प्रदर्शन आयोजित करने वाली मरियम ने कहा कि 100-150 महिलाओं ने विरोध में भाग लिया और वे शहर के विभिन्न हिस्सों से छोटे समूहों में एक मुख्य बैठक स्थल की ओर आगे बढ़ीं।
उन्होंने कहा, ‘‘हर गली, चौराहे पर सुरक्षा बल और बख्तरबंद वाहन तैनात थे।’’
वहीं, प्रांतीय गवर्नर हमीदुल्ला एम. के एक प्रवक्ता ने दावा किया कि केवल चार-पांच प्रदर्शनकारी थीं।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उनका कोई एजेंडा नहीं था, वे सिर्फ एक फिल्म बनाने के लिए यहां आई थीं।

Loading

Back
Messenger