जापान के प्रधानमंत्री के एक वरिष्ठ सहायक एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों पर आपत्तिजनक टिप्पणी के कारण पद से संभवत: हटाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने शनिवार को पत्रकारों से कहा कि उनके कार्यालय में सचिव मसायोशी अरई को हटाया जा रहा है क्योंकि उन्होंने हाल में जापान में मीडियाकर्मियों से कहा था कि वह एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को पसंद नहीं करते हैं। अरई ने बयान वापस लेते हुए शुक्रवार को माफी भी मांगी।
किशिदा ने कहा कि अधिकारी की यह टिप्पणी विविधता को बढ़ावा देने के संदर्भ में प्रशासन की स्थिति के विपरीत है।
किशिदा ने इस संबंध में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा, ‘‘इस संबंध में सख्त कार्रवाई की जा रही है।’’ किशिदा के इस बयान से यही आशय लगाया जा रहा है कि अरई को पद से संभवत: हटा दिया जाएगा।
अरई की टिप्पणी का काफी विरोध हुआ है और यह हाल में जापानी अधिकारियों के विवादास्पद बयानों की कड़ी में नया बयान है जिसने उन्हें संकट में डाल दिया है।