अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा है कि पिछले ढाई वर्षों में भारत और अमेरिका के संबंधों में बदलाव आये हैं और वे महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं।
व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में शुक्रवार को आयोजित दोपहर के भोज में ब्लिंकन ने कहा कि सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक और शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक, भारत और अमेरिका पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर मिलकर काम कर रहे हैं।
राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन के निमंत्रण पर मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की राजकीय यात्रा पर थे।
ब्लिंकन ने कहा, ‘‘पिछले ढाई वर्षों में दोनों देशों के बीच संबंधों में परिवर्तन आया है। हम पहले से कहीं अधिक मुद्दों पर एकसाथ मिलकर काम कर रहे हैं, जैसे – सेमीकंडक्टर से लेकर अंतरिक्ष तक, शिक्षा से लेकर खाद्य सुरक्षा तक।ऊर्जा, महत्वाकांक्षा और हमारे सहयोग की संभावनाएं असीमित हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि अमेरिका और भारत महत्वपूर्ण भागीदार बन गए हैं।
वहीं, राष्ट्रपति बाइडन ने इस साझेदारी को 21वीं सदी का निर्णायक संबंध बताया है।’’
उन्होंने कहा कि दोनों देश मिलकर हिंद-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया भर में अधिक शांति और स्थिरता को बढ़ावा दे रहे हैं, बीमारी से लड़ रहे हैं, प्राकृतिक आपदाओं का मुकाबला कर रहे हैं, समुद्री सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के सिद्धांतों के लिए समर्थन में खड़े हैं।
ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमेरिका भावी पीढ़ियों के लिए धरती की सुरक्षा के लिए काम कर रहे हैं, किफायती सौर पैनल और टिकाऊ विमानन ईंधन विकसित कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत, अमेरिका में दैनिक जीवन का हिस्सा है। हम समोसे के साथ झुम्पा लाहिड़ी के उपन्यासों का आनंद लेते हैं। हम मिंडी कलिंग के हास्य पर हंसते हैं। हम ‘कोचेला’ में दिलजीत दोसांझ की धुन पर नाचते हैं। श्रीमान प्रधानमंत्री, व्यक्तिगत अनुभव के आधार पर मैं यह कह सकता हूं कि हम योग करके खुद को फिट और स्वस्थ रखते हैं।’’
ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका संपन्न भारतीय प्रवासियों से समृद्ध है।