Breaking News

India-US जैसी भागीदारी और देखने को नहीं मिलेगी : संधू

वॉशिंगटन। भारत-अमेरिका संबंधों को भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने एक ऐसी भागीदारी बताया है, जो और देखने को नहीं मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास आवश्यक पूंजी और प्रौद्योगिकी है जबकि भारत के पास पैमाना और प्रतिभा दोनों है, जिसकी वजह से कोई भी इनपर दांव लगा सकता है।
संधू ने अमेरिका भारत व्यापार परिषद के सालाना भारत विचार शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा, ‘‘भारत-अमेरिका संबंधों के लिए एक ‘टैगलाइन’, जो मुझे सबसे अधिक पसंद है, वह है ‘ऐसी भागीदारी, जो और देखने को नहीं मिलेगी।’ आप सोच सकते हैं कि अच्छे राजनयिक हर रिश्ते के बारे में यही कहते हैं।

इसे भी पढ़ें: Court में पेश हुए ट्रंप, गोपनीय दस्तावेज अवैध तरीके से रखने का जुर्म नहीं कबूला

मेरा विश्वास करें: यह अद्वितीय है।’’
उन्होंने कहा कि अमेरिका के पास आवश्यक पूंजी और प्रौद्योगिकी है, जबकि हम पैमाने और प्रतिभा दोनों की पेशकश करते हैं। यह ऐसा ‘स्टॉक’ है जिसपर कोई भी दांव लगा सकता है।
पिछले छह महीनों में द्विपक्षीय गतिविधियों में काफी सुगबुगाहट रही है। संधू ने कहा, ‘‘आप कोई भी दिन लें, अमेरिका में भारत का एक प्रतिनिधिमंडल है या भारत में कोई अमेरिकी गया हुआ है। यहां तक ​​कि जब मैं यह बात बोल रहा हूं, राष्ट्रीय सुरक्षासलाहकार (एनएसए) जैक सुलिवन नयी दिल्ली में हैं।

Loading

Back
Messenger