भारतीय मूल के डेमोक्रेटिक नेता अश्विन रामास्वामी ने पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के नाम का समर्थन किया।
रामास्वामी ने कहा, ‘‘यह (कमला का राष्ट्रपति चुना जाना) देश में भारतीय-अमेरिकियों और एएपीआई (एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह निवासी) के प्रतिनिधित्व की दिशा में एक बड़ी छलांग होगा।’’
रामास्वामी जॉर्जिया स्टेट सीनेट की डिस्ट्रिक्ट-48 के लिए होने वाले चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार हैं। रविवार को उनकी यह टिप्पणी तब आई, जब बाइडन ने चुनाव लड़ने में असमर्थता जताते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की नयी उम्मीदवार के रूप में भारतीय-अफ्रीकी मूल की कमला हैरिस के नाम की सिफारिश की।
रामास्वामी ने कहा, ‘‘उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अमेरिका की पहली भारतीय-अमेरिकी राष्ट्रपति के रूप में इतिहास रचेंगी। यह इस देश में भारतीय-अमेरिकी और एएपीआई समुदाय के प्रतिनिधित्व की दिशा में एक बड़ी छलांग होगा और मेरे जैसे युवाओं के लिए प्रेरणा साबित होगा।
कमला हैरिस की मां श्यामला गोपालन हैरिस की तरह मेरी मां भी चेन्नई के बेसेंट नगर से हैं, जो इसे मेरे लिए बेहद खास बनाता है।’’
रामास्वामी ने कहा कि वह राष्ट्रपति बाइडन के शानदार नेतृत्व के लिए उनके आभारी हैं और उनके नक्शेकदम पर चलते हुए अगले डेमोक्रेट उम्मीदवार के रूप में कमला हैरिस के नाम का समर्थन करते हैं।