न्यूयॉर्क। अमेरिका के जॉर्जिया राज्य में भारतीय मूल के 68 वर्षीय डॉक्टर पर 12 महीने के दौरान नियमित जांच के दौरान अपनी चार महिला मरीजों के यौन शोषण के कई आरोप लगाए गए हैं। न्याय विभाग ने यह जानकारी दी।
विभाग ने चार मई को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि जॉर्जिया में वेटरंस अफेयर्स मेडिकल सेंटर में काम करने वाले राजेश मोतीभाई पटेल पर कानून के तहत काम करते हुए अपने मरीजों की शारीरिक सुचिता कायम रखने के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन करने और अवांछित यौन संपर्क बनाने का आरोप है।
इसे भी पढ़ें: स्थिति अनुकूल होते ही ब्लिंकन की चीन जाने की मंशा: अमेरिकी विदेश विभाग
अमेरिकी अटॉर्नी रयान के. बुचानन ने कहा, ‘‘पटेल ने 2019 और 2020 के बीच अपनी महिला मरीजों का कथित तौर पर यौन शोषण किया और अपनी देखरेख में मरीजों को नुकसान न पहुंचाने की अपनी शपथ का उल्लंघन किया।