Breaking News

भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की Nepal में सफल सर्जरी हुई

नेपाल के अन्नापूर्ण पर्वत पर हाल में घायल अवस्था में मिले भारतीय पर्वतारोही अनुराग मालू की बुधवार को सफल ‘ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी’ की गई। अनुराग के भाई ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि अनुराग की सेहत में सुधार हो रहा है।
बचावकर्मियों ने अनुराग (34) को करीब पखवाड़े भर पहले नेपाल में अन्नपूर्णा पर्वत चोटी पर जीवित पाया था। राजस्थान के किशनगढ़ निवासी अनुराग मध्य अप्रैल में कैम्प-3 से करीब 6,000 फुट की ऊंचाई से गिरने के बाद लापता हो गये थे।
बचावकर्मियों के एक दल ने लगातार तीन दिनों की तलाश के बाद 20 अप्रैल को उन्हें करीब 5,800 मीटर की ऊंचाई पर एक गहरी दरार में जीवित पाया था।

अनुराग को पोखरा में मणिपाल हॉस्पिटल ले जाया गया और फिर बेहतर उपचार के लिए काठमांडू लाया गया।
आशीष मालू ने पीटीआई-से कहा, ‘‘अनुराग की सफल ‘ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी’ हुई है।’’
ट्रेकियोस्टोमी सर्जरी के दौरान, गर्दन के सामने के हिस्से को खोला जाता है ताकि एक व्यक्ति को सांस लेने में मदद करने के लिए श्वास नली में एक ट्यूब डाली जा सके।
आशीष ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि अगले 3-4 दिनों में उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया जाएगा।’’
उन्होंने कहा कि अनुराग होश में हैं और अपनी आंखें खोल रहे हैं और चिकित्सकों के निर्देशों का पालन कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger