Breaking News

Singapore में भारतीय मूल के शख्स को दी गई फांसी, क्या है गुनाह?

सिंगापुर में भारतीय मूल के मादक पदार्थ तस्कर थंगाराजू सुपैय्या को फांसी दे दी गई। अदालत ने सजा माफ करने के लिए उसके परिवार, और संयुक्त राष्ट्र की ओर से दाखिल अर्जी मंगलवार को खारिज कर दी थी। सुपैय्या को हाई कोर्ट ने मादक पदार्थ की तस्करी की साजिश रचने के मामले में दोषी ठहराया था। यह साजिश एक किलो भांग की सप्लाई से जुड़ी थी।

इसे भी पढ़ें: Tarek Fatah: सदैव धार्मिक कट्टरता का विरोध करते रहे तारिक फतेह साहब

यहां की एक अदालत द्वारा 11 घंटे की अपील खारिज किए जाने के एक दिन बाद तंगाराजू सुप्पिया को चांगी जेल में फांसी दे दी गई। 46 वर्षीय को 2018 में 2013 में 1 किलो भांग आयात करने के लिए दो अन्य पुरुषों के साथ समन्वय करने के लिए सजा सुनाई गई थी।  

इसे भी पढ़ें: Tarek Fatah Passed Away: पाकिस्तानी मूल के मशहूर लेखक तारिक फतेह का निधन, खुद को बताते थे हिंदुस्तानी

सुपैय्या को 2014 में मादक पदार्थ का सेवन करने और जांच के लिए न पहुंचने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। सिंगापुर कारागार सेवा के एक बयान में कहा गया है कि सुपैय्या को “आज चांगी जेल परिसर में मृत्युदंड दिया गया”। थंगाराजू सुपैय्या की बहन लीलावती सुपैय्या ने कहा कि परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र मिला है। यह छह महीने में सिंगापुर में दी गई पहली फांसी है। 

Loading

Back
Messenger