Breaking News

इंद्र देव का आशीर्वाद: राष्ट्रगान का सम्मान, वाशिंगटन में बारिश में खड़े रहे प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार सुबह वाशिंगटन डीसी पहुंचे। उन्हें हवाई अड्डे के टैक्सीवे में राष्ट्रगान के लिए खड़े होकर बारिश का सामना करते हुए देखा गया। वाशिंगटन डीसी पहुंचने पर पीएम मोदी ने बारिश को ‘इंद्र देवता की कृपा’ बताया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि भारतीय समुदाय की गर्मजोशी और इंद्र देवता के आशीर्वाद ने आगमन को और भी खास बना दिया।

इसे भी पढ़ें: ग्रैड वेलकम, शाही डिनर से इतर वो कहानी जब अमेरिका ने पीएम मोदी को वीजा देने को कर दिया था मना, International Religious Freedom Act 1998 के तहत लगाई थी रोक

हवाई अड्डे पर पीएम मोदी पहुंचे जो जोरदार बारिश होने लगी। इस दौरान पीएम का औपचारिक स्वागत किया जा रहा था। दोनों देशों के राष्ट्रगान भी बजाए गए। राष्ट्रगान जब बज रहा था, तो जोरदार बारिश हो रही थी। राष्ट्रगान के सम्मान में एयरपोर्ट पर मौजूद सभी लोग सावधान की मुद्रा में खड़े रहे। इस दौरान पीएम मोदी भी वहीं खड़े होकर रहे। बारिश में मोदी भीगते रहे। लेकिन राष्ट्रगान के सम्मान में वो खड़े रहे। 

इसे भी पढ़ें: सदियों पुरानी है स्टेट डिनर की परंपरा, इस तरह तय होता है मेन्यू, America में PM मोदी के डिनर मेन्यू में क्या-क्या होगा?

राष्ट्रपति बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन ने व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। अंदर जाने से पहले उन्होंने तस्वीरें खिंचवाईं। इस दौरान वे बातचीत करते भी दिखे। प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति बाइडन के परिवार के करीबी सदस्यों से भी मुलाकात की। विदेश मंत्रालय ने निजी रात्रिभोज पर एक संक्षिप्त बयान में कहा कि प्रधानमंत्री का इस विशेष कार्यक्रम का हिस्सा होना दोनों देशों के बीच मधुर मित्रता की पुष्टि करता है। 

5 total views , 1 views today

Back
Messenger