Breaking News

INS ‘बत्ती मालव’ त्रिंकोमाली बंदरगाह पहुंचा

श्रीलंकाई नौसेना ने कहा कि भारतीय नौसेना का जहाज ‘बत्ती मालव’ दोनों देशों की नौसेनाओं के बीच सहयोग और सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय औपचारिक यात्रा पर श्रीलंका के त्रिंकोमाली बंदरगाह पर पहुंच गया है।
श्रीलंकाई नौसेना की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, आईएनएस ‘बत्ती मालव’ में चालक दल के 101 सदस्य सवार हैं। नौसैनिक परंपराओं के तहत द्वीप राष्ट्र की नौसेना द्वारा उसका औपचारिक रूप से स्वागत किया गया।
जहाज के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर मान सिंह एम. माणे ने पूर्वी नौसेना कमान मुख्यालय में ‘कमांडर ईस्टर्न नवल एरिया एंड कमांडेंट वॉलंटियर नवल फोर्स’ के रियर एडमिरल दम्मिका कुमारा से मुलाकात की।

बयान के अनुसार, दोनों नौसेनाओं के बीच सहयोग तथा सद्भावना को बढ़ावा देने के लिए जहाज के यहां ठहरने के दौरान चालक दल के सदस्य श्रीलंकाई नौसेना द्वारा आयोजित किए जा रहे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। वे त्रिंकोमाली बंदरगाह में दर्शनीय स्थलों की भी यात्रा करेंगे।
त्रिंकोमाली पहले लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (एलटीटीई) का गढ़ था।
आईएनएस ‘बत्ती मालव’ के चालक दल ने मंगलवार को त्रिंकोमाली में ‘स्पेशल बोट स्क्वाड्रन’ मुख्यालय में ‘विजिट बोर्ड सर्च एंड सीज’ (वीबीएसएस) प्रशिक्षण अभ्यास किया।
आईएनएस ‘बत्ती मालव’ 46 मीटर लंबा है।
जहाज के बुधवार को द्वीप राष्ट्र से प्रस्थान करने और श्रीलंकाई नौसेना के जहाज के साथ उसके एक ‘पैसेज एक्सरसाइज (पैसेक्स)’ में शामिल होने की उम्मीद है।

Loading

Back
Messenger