Breaking News

Libya में कथित युद्ध अपराधों के लिए अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने चार के खिलाफ वारंट जारी किए

अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय (आईसीसी) के अभियोजकों ने बृहस्पतिवार को कहा कि न्यायाधीशों ने लिबिया में कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराध की जांच के बाद चार लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया है। आईसीसी के अभियोजक ने यह जानकारी दी।
अभियोजक करीम खान ने यह भी कहा कि हाल में दो अन्य अतिरिक्त वारंट के लिए भी अर्जी दायर की गई है।
उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि उन्होंने चार नए गिरफ्तारी वारंटों पर कार्रवाई के लिए अदालत के स्वतंत्र न्यायाधीशों के पास आवेदन किया है और वे ‘‘उचित समय’’ पर निर्णय लेंगे।

खान ने इन वारंट को ‘‘मानवाधिकारों और पीड़ितों के अधिकारों की दिशा में एक महत्वपूर्ण लेकिन पहला कदम’’ बताया।
सुरक्षा परिषद ने कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों की जांच शुरू करने के लिए फरवरी 2011 में लीबिया का मामला नीदरलैंड के हेग स्थित आईसीसी को सर्वसम्मति से भेजा था। उस समय प्रदर्शनकारियों पर मोहम्मद गद्दाफी की क्रूर कार्रवाई के बाद यह मामला आईसीसी में भेजा गया था। यह विद्रोह बाद में नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) समर्थित अक्टूबर 2011 में गद्दाफी को पकड़ने और उसकी मौत का कारण बना।

Loading

Back
Messenger