Breaking News

ईरान प्रदर्शन: ईरान और सऊदी अरब की कूटनीतिक वार्ता रुकी

क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों ईरान और सऊदी अरब के बीच इराक की मध्यस्थता से शुरू हुई कूटनीतिक वार्ता फिलहाल रुक गई है। इसकी प्रमुख वजह ईरान के उसके देश में बड़े पैमाने पर जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के पीछे कथित विदेशी उकसावे संबंधी दावे हैं। इराक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
क्षेत्रीय तनाव कम करने की दिशा में वार्ता की काफी सराहना की गई थी। इराक के नए प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अल-सुदानी ने पदभार ग्रहण करने के बाद पिछले महीने कहा था कि इराक से बातचीत में मध्यस्थता जारी रखने के लिए कहा गया है।

हालांकि, इराक के अधिकारियों ने बताया कि बगदाद द्वारा आयोजित की जाने वाली वार्ता के छठे दौर की योजना अभी निर्धारित नहीं की गई है, क्योंकि ईरान ने सऊदी अरब के अधिकारियों से मिलने से इनकार कर दिया है।
इराक के सांसद एवं संसदीय विदेश संबंध समिति के सदस्य आमेर-अल-फायेज़ ने कहा, ‘‘ ईरान-सऊदी वार्ता रुक गई है और इसका क्षेत्र पर नकारात्मक प्रभाव होगा।’’
सऊदी अरब की ओर से इस संबंध में अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

नवंबर में ईरान की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर अल-सुदानी ने वार्ता फिर से शुरू करने को लेकर बातचीत की थी और कहा था कि वह जल्द ही सऊदी अरब की राजधानी रियाद की यात्रा भी करेंगे।
गौरतलब है कि ईरान में नैतिकता के नाम पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवती महसा अमीनी (22) को पकड़ा था और 16 सितंबर को हिरासत में ही उसकी मौत हो गई थी। उसके बाद से ही देश में प्रदर्शन जारी हैं।
ईरान की सरकार ने लगातार यह दावा किया है कि अमीनी के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया गया, जबकि अमीनी के परिवार का कहना है कि उसके शरीर पर चोट व पिटाई के निशान थे। अमीनी को हिजाब सही तरीके से न पहनने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

Loading

Back
Messenger