ईरान ने बेल्जियम के नागरिक व सहायता कार्यकर्ता ओलिवियर वंदेकास्टीले को 40 साल कैद और 74 कोड़े मारने की सजा सुनाई है। यह सजा अदालत द्वारा मीडिया की गैरमौजूदगी में हुई सुनवाई में ओलिवियर को जासूसी का दोषी करार देते हुए सुनाई गई। सरकारी मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
ईरानी न्यायपालिका की वेबसाइट ने बताया कि रिवोल्यूशनरी अदालत ने 41 वर्षीय ओलिवियर को जासूसी के लिए साढे बारह साल, दुश्मन देश की सरकार के साथ सांठ-गांठ करने के मामले में साढ़े बारह साल और धन शोधन के मामले में साढ़े बारह साल की सजा सुनाई है।
वेबसाइट के मुताबिक ओलिवियर पर 10 लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना और मुद्रा तस्करी मामले में और ढाई साल की सजा भी सुनाई गई है।
खबरों के मुताबिक अबतक स्पष्ट नहीं है कि ये आरोप सरकार विरोधी प्रदर्शनों से जुड़े हैं या नहीं जिसने तेहरान की सरकार को गत चार महीने से परेशान कर रखा है। ईरानी अधिकारियों का आरोप है कि इसके पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है , लेकिन उन्होंने अपने दावों के समर्थनमें सबूत पेश नहीं किए हैं।
ईरान में प्रदर्शनों की शुरुआत 22 वर्षीय महशा अमीनी की पुलिस हिरासत में हुई मौत के बाद शुरू हुई जिन्हें इस्लामिक वस्त्र नियम का उल्लंघन करने के आरोप में हिरासत में लिया गया था।
ईरानी कानून के मुताबिक ओलिवियर की रिहाई साढ़े बारह साल बाद हो सकती है। न्यायपालिका की वेबसाइट के मुताबिक ओलिवियर सजा के खिलाफ अपील कर सकते हैं।