टेस्ला इंडिया आ रही है, लेकिन इस खबर से सबसे ज्यादा नाखुश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नजर आ रहे हैं। ऐसा खुद ट्रंप ने कहा है। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के भारत में फैक्ट्री लगाने की खबरों पर ट्रंप ने नाराजगी जाहिर की है। अमेरिका के एक न्यूज चैनल फॉक्स न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा है कि अगर वो भारत में फैक्ट्री लगाते हैं तो ठीक है, लेकिन ये हमारे लिए बहुत अनुचित है। ये बहुत गलत है। मस्क के साथ एक इंटरव्यू में ट्रंप ने टेस्ला की भारत में एंट्री को अनुचित करार दिया है। ट्रंप ने कहा कि मुझे लगता है कि टेस्ला की भारत में फैक्ट्री खोलने की कोई भी योजना ‘वेहद गलत’ होगी। ट्रंप ने अपनी यह राय तव सामने रखी है, जबकि कुछ दिन पहले ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिकी दौरे में मस्क से मिले थे और इसके वाद टेस्ला की भारत में हायरिंग शुरू करने की खबर आई है।
इसे भी पढ़ें: टैरिफ तो लगेगा ही…ट्रंप की मोदी से किस बात पर हो गई बहस? खुद अमेरिकी राष्ट्रपति ने कर दिया खुलासा
इसे भी पढ़ें: हमास ले गया था जिंदा, लेकिन 4 इजरायलियों को लौटाया मुर्दा, भड़क गए नेतन्याहू