Breaking News

इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में हुए आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली

 इस्लामिक स्टेट समूह ने काबुल में अभियोजक कार्यालय पर इस हफ्ते हुए आत्मघाती बम विस्फोट की मंगलवार को जिम्मेदारी ली, जिसमें कम से कम छह लोग मारे गए थे और 13 अन्य घायल हुए।

समूह ने अपने समाचार मंच ‘अमाक’ पर एक बयान में कहा कि हमलावर ने विस्फोटक से लैस जैकेट पहनी थी और सोमवार को उसमें विस्फोट कर दिया। बयान के अनुसार, तालिबान सरकार ने अपनी जेलों में जिन लोगों को बंद रखा हुआ है, उसका बदला लेने के लिए यह हमला किया गया।

आईएस ने दावा किया कि विस्फोट में 45 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, तालिबान सरकार ने मृतकों की संख्या छह बताई थी। यह हमला राजधानी के कला बख्तियार इलाके में हुआ था।

Loading

Back
Messenger