Breaking News

Israel ने अलेप्पो हवाई अड्डे पर किया हवाई हमला : सीरिया सरकारी मीडिया

दमिश्क। इज़राइल के मंगलवार को तड़के अलेप्पो हवाई अड्डे पर हवाई हमला करने के बाद वहां सेवाएं बाधित हो गई हैं। सीरिया के सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ ने एक सैन्य सूत्र के हवाले से बताया कि इज़राइल ने ‘‘ लताकिया के पश्चिम में भूमध्य सागर की ओर से अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए हवाई हमला किया।’’
‘सना’ के अनुसार, हमले में ‘‘ हवाई अड्डे को नुकसान पहुंचा है।’’
हमले में किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

इसे भी पढ़ें: Indonesia में भूस्खलन के कारण 10 लोगों की मौत, 42 अन्य लापता

इज़राइल के अधिकारियों ने अभी तक इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की है।
सीरिया के गृह युद्ध की वजह से बुरी तरह तबाह हुए अलेप्पो हवाई अड्डे को पिछले माह, तुर्किए तथा सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में गहरा नुकसान हुआ था।
गत 19 फरवरी को सीरिया की राजधानी दमिश्क के रिहायशी इलाकों पर इज़राइल के हवाई हमले में कम से कम पांच लोग मारे गए थे और 15 घायल हो गए थे।

Loading

Back
Messenger