Breaking News

Iron Beam Laser: Israel ने निकाल ही लिया अपना महाअस्त्र, जलाकर राख कर देता है ये हथियार, जानिए इसकी ताकत

इजरायल ने हमास का सफाया करने के लिए टैंक, मिसाइल, लड़ाकू विमान और आयरन डोम सब उतार दिए हैं। इजरायल पर तो ये भी आरोप लग रहा है कि उसने हड्डियां गला देने वाला फास्फोरस बम भी इस्तेमाल कर लिया है। लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो इजरायल ने वो हथियार निकाल लिया है जिसकी झलक पिछले साल दुनिया ने देखी थी। इजरायल ने अपना लेजर हथियार भी मैदान में खड़ा कर दिया है। इस खतरनाक हथियार का नाम आयरन बीम है। इजरायल का आयरन बीम 250 रुपये में दुश्मनों के हथियारों को नष्ट कर सकता है। 

इसे भी पढ़ें: Rishi Sunak Israel Visit: युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, इजरायली सेना ने हमास की शीर्ष महिला नेता को मार गिराया

दरअसल आयरन बीम दुश्मन की तरफ से आने वाले किसी भी रॉकेट, मोर्टार, ड्रोन और मिसाइल को ढेर कर सकता है। आयरन बीम टारगेट को नष्ट करने के लिए लेजर का प्रयोग करता है। लेजर की ये बीम इतनी खतरनाक होती है कि सिर्फ एक सेकेंड में ये टारगेट को जलाकर राख कर देती है। आयरन बीम लगभग वही काम करता है जो आयरन डोम करता है। लेकिन इसे चलाने का खर्च काफी कम होता है। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हमसा जो रॉकेट इजरायल पर दागता है वो काफी कम खर्च में तैयार होता है। तभी तो हमास एक के बाद एक पांच हजार रॉकेट इजरायल पर दाग देता है। लेकिन हमास के इन रॉकेट को नष्ट करने के लिए इजरायल के करोड़ो रुपए खर्च हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi NewsRoom: Israel-Hamas War पर Sharad Pawar के बयान से गर्माई राजनीति, Gadkari-Fadnavis-Piyush Goyal ने मिलकर किया पलटवार

इजरायल अभी जिस आयरन डोम का इस्तेमाल कर रहा है। उसकी एक मिसाइल की कीमत 60 हजार डॉलर यानी पचास लाख रुपए है। हमास के हजारों रॉकेट को रोकने के लिए इजरायल को कई मिसाइलें दागनी पड़ती हैं। इसी परेशानी से बचने के लिए इजरायल ने 20 सालों की मेहनत के बाद आयरन बीम बनाया था। अब इजरायल इसी आयरन बीम का इस्तेमाल करने को तैयार है। ये एक डायरेक्टेड एनर्जी वेपन एयर डिफेंस सिस्टम है। इसके बारे में इजरायल ने सबसे पहले 2014 में सिंगापुर एयरशो में जानकारी दी थी। इसकी अधिकतम क्षमता 7 किलोमीटर है। लेकिन खासियत ये है कि इसकी स्पीड और सटीकता बेहद अधिक है। ये ड्रोन और यूएवी को भी पहचान कर उनपर हमला कर सकता है। आयरन बीम इजरायल की इंडीग्रेटेड मिसाइल डिफेंस सिस्टम का छठा हथियार या तकनीक है। 

 

Loading

Back
Messenger