Breaking News

इजराइल ने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ाया

यरूशलम। इजराइल ने शनिवार को कहा कि उसने हमास के चंगुल से चार बंधकों को छुड़ा लिया है जिनका फलस्तीनी चरमपंथी संगठन ने सात अक्टूबर को किए गए हमले के दौरान अपहरण कर लिया था। सेना ने कहा कि उसने नुसीरात में एक जटिल अभियान में नोआ अर्गामानी (25), अल्मोग मीर (21), एंड्री कोज़लोव (27) और श्लोमी जिव (40) को बचा लिया। इसने कहा कि बंधकों को नुसीरात के मध्य में स्थित दो अलग-अलग स्थानों से बचाया गया। 
इजराइल का कहना है कि 130 से अधिक बंधक अभी भी बचे हैं जिनमें से लगभग एक चौथाई को मृत माना जा रहा है। बंधकों की वापसी के मुद्दे पर इजराइल में लोगों में रोष गहराता जा रहा है। युद्ध शुरू होने के बाद से अभियान के दौरान बचाए गए कुल बंधकों की संख्या सात हो गई है। 
 

इसे भी पढ़ें: नेपाल की संसद ने अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन से संबंधित रूपरेखा समझौते को मंजूरी दी

हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल पर अचानक हमला कर लगभग 250 लोगों का अपहरण कर लिया था जिसके बाद इजराइल-हमास के बीच युद्ध शुरू हो गया। नवंबर में एक सप्ताह के संघर्षविराम के दौरान बंधकों में से लगभग आधे लोगों को रिहा कर दिया गया था।

19 total views , 2 views today

Back
Messenger