अपने देश के लोगों की सुरक्षा के लिए कोई देश किस हद तक जा सकता है वो इजरायल ने 50 सेकेंड में बता दिया है। गुस्से में बेकाबू हो चुके इजरायल ने पूरा गाजा और आधा लेबनान साफ कर दिया है। इजरायल ने लेबनान पर एक और भीषण हमला किया है। राजधानी बेरूत में इजरायली सैनिकों ने एक घर को निशाना बनाया। दक्षिण बेरूत में धुएं और धूल के बादल उठते दिख रहे हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब लेबनान की राजधानी पर हवाई हमले हुए हैं। वहीं लेबनानी गुट हिजबुल्लाह की ओर से भी इजरायल पर रॉकेट से अटैक किया गया है। हिजबुल्लाह के रॉकेट से किए हमले में इजरायल के उत्तरी शहर नाहरिया में दो लोगों की मौत हुई है। इजरायली अधिकारियों ने दो मौतों की पुष्टि करते हुए कहा कि लेबनान की धरती से ये रॉकेट दागे गए थे।
इसे भी पढ़ें: Gaza में मानवीय सहायता बढ़ाने की अमेरिका की मांग पूरा करने में विफल रहा इजराइल: सहायता समूह
लेबनान ने कहा कि इजरायली हमलों में अलग-अलग इलाकों में 33 लोग मारे गए हैं। इजरायल ने हमलों में हिजबुल्लाह का गढ़ कहे जाने वाले बेरूत के दक्षिणी उपनगरों के साथ-साथ उन इलाकों को भी निशाना बनाया, जहां इस गुट का प्रभाव नहीं है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि बेरूत के दक्षिण में चौफ क्षेत्र के एक शहर पर हुए हमले में ही 15 लोगों की मौत हो गई। इनमें आठ महिलाएं और चार बच्चे शामिल थे। इजरायल ने साउथ लेबनान के 21 गांव को खाली करने की वार्निंग जारी की है।
इसे भी पढ़ें: कतर का एक फैसला और गहरा गया गाजा-इजरायल का संकट, गाजा में फिर नेतन्याहू ने ढाया कहर
अधिकारियों के मुताबिक, गाजा के उत्तरी शहर बेत हनून में एक घर पर मंगलवार को हुए हमले में 15 लोग मारे गए, जिनमें अल जजीरा के पत्रकार होसम शबात के रिश्तेदार भी शामिल हैं, जो उत्तरी क्षेत्र से रिपोर्टिंग कर रहे थे। कमल अदवान अस्पताल के निदेशक होसम अबू सफिया ने बताया कि हमले में बतौर चिकित्सक कार्यरत मोहम्मद शबात, उनकी पत्नी दीमा एवं बेटी एलिया की मौत हो गई। फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि मध्य और दक्षिणी गाजा में हमलों में 20 अन्य लोग मारे गए।