Breaking News

वेस्ट बैंक में इजराइली सैनिकों का फलस्तीनी चरमपंथियों के साथ संघर्ष, पांच फलस्तीनियों की मौत

वेस्ट बैंक के जेनिन शहर की सड़कों पर चरमपंथियों के साथ भीषण संघर्ष में इजराइली सैनिकों की गोलीबारी में एक नाबालिग समेत पांच फलस्तीनियों की मौत हो गयी, जबकि करीब 90 अन्य लोग घायल हुए हैं। फलस्तीनी अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संघर्ष के दौरान फलस्तीनी चरमपंथियों ने इजराइली सैन्य वाहन के नजदीक धमाका कर दिया, जिसके बाद इजराइल ने अपने फंसे सैनिकों को निकालने के लिए वायुसेना का इस्तेमाल किया गया, जो दुर्लभ है। इजराइली सेना ने बताया कि घटना में उसके सात सैनिक घायल हुए हैं।
इजराइली सेना ने बताया कि उसने तड़के दो वांछित उग्रवादियों को पकड़ने के लिए जेनिन शरणार्थी शिविर पर छापेमारी की और इस दौरान उन्हें प्रतिरोध का सामना करना पड़ा।
फलस्तीनी चरमपंथियों ने बताया कि इजराइली सैनिकों के बख्तरबंद वाहन को उन्होंने विस्फोटकों से उड़ा दिया, जिससे कई वाहन बेकार हो गए और सैनिक उसी में फंस गए।

इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल रिचर्ड हेच्ट ने बताया कि वेस्टबैंक में चरपंथियों द्वारा सड़क किनारे बम लगाने की घटना ‘‘बहुत ही असामान्य और नाटकीय’’ है। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य की सैन्य रणनीति प्रभावित हो सकती है।
शुरुआती गोलीबारी के घंटों बाद सैनिकों को वहां फंसे कर्मियों को निकालने के लिए भेजा गया, जो पांच खराब हो चुके वाहनों में फंसे थे। उन्होंने इसे ‘बचाव अभियान’ करार दिया।
इजराइली सेना बहुत ही कम अवसरों पर वेस्ट बैंक में विमानों का इस्तेमाल अभियान में करती है। इजराइली मीडिया के मुताबिक वर्ष 2000 के शुरुआत के बाद पहली बार फलस्तीन के वेस्टबैंक में विमान का इस्तेमाल किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जेनिन शरणार्थी शिविर लंबे समय से चरमपंथियों का गढ़ रहा है और कई बड़े संघर्षों का गवाह मना है।

इजराइली सेना ने बताया कि कम से कम एक अपाची हेलीकॉप्टर ने उस समय फलस्तीनी बंदूकधारियों पर मिसाइलें दागीं, जब वे फंसे हुए वाहनों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इसके जवाब में फलस्तीनी चरमपंथी समूह के सदस्यों ने भी हेलीकॉप्टर पर गोलीबारी की।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 10 घंटे तक गोलीबारी चलती रही और धमाकों की आवाज सुनी गई।
अस्पताल के निदेशक तौफीक अल शोबकी ने बताया, ‘‘इजराइली सैनिकों ने अंधाधुंध गोलीबारी की।’’
इजराइली सेना अंतत: सोमवार को अपने क्षतिग्रस्त वाहनों को शिविर से निकालने में सफल रही। फलस्तीनी अधिकारियों ने नुकसान का आकलन किया और मृतकों के शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया।
फलस्तीनी इस्लामिक जिहाद की स्थानीय इकाई ने लड़ाकों की प्रशंसा की और इजराइल को चेतावनी दी कि ‘‘वह जेनिन पर अपने सैनिकों को भेजने से पहले उसके जवाब का फिर से आकलन करे।’’

फलस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने संघर्ष में मारे गए लोगों की पहचान खालिद असासा (21), कासम अबू सरिया (29), क्वाइस जबारिन (21), अहमद दरगाहमेह (19)और अहमद सक्र (15) के तौर पर की गई है, जबकि पांच लोग गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल है।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 91 फलस्तीनी घायल हुए हैं, जिनमें से कम से कम 12 की हालत गंभीर है। जेनिन सरकारी अस्पताल के निदेशक विसाम बकर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल लोगों में 15 साल की एक किशोरी भी शामिल है।
इस्लामिक जिहाद ने दावा किया कि इजराइल के साथ संघर्ष में उसके दो लड़ाके क्वादस जबारिन और कासम अबू सारिया मारे गए हैं।
फलस्तीन के कैमरामैन हाजेम नसीर भी उन लोगों में शामिल हुए हैं ,जो घायल हुए हैं। घटना के समय उन्होंने प्रेस के सदस्य की पहचान करने वाला जैकेट पहना हुआ था।

Loading

Back
Messenger