इटली की पुलिस ने कृषि उपकरण से हाथ कटने के कारण हुई एक भारतीय श्रमिक की मौत के मामले में एक खेत के मालिक को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। अभियोजकों ने यह जानकारी दी।
अभियोजकों ने बताया कि खेत के मालिक ने खून से लथपथ श्रमिक को ऐसे ही छोड़ दिया था और एम्बुलेंस तक को फोन नहीं किया तथा अत्यधिक खून बहने के कारण श्रमिक की मौत हो गई।
श्रमिक की पहचान सतनाम सिंह के रूप में हुई है जो एक अवैध प्रवासी था। सिंह की मौत से इटली के लोग सकते में हैं और कार्य स्थल पर बेहतर माहौल की मांग को लेकर कृषि संघों और श्रमिकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
विरोध-प्रदर्शन में श्रमिकों ने इटली के कृषि उद्योग में कम वेतन पर काम करने वाले प्रवासी श्रमिकों का शोषण करने वाली व्यवस्था को खत्म करने का आह्वान किया।
देश के राष्ट्रपति सर्जियो मटेरेला ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सिंह जैसे श्रमिकों के साथ ‘‘क्रूरता’’ की जाती है तथा इटली में कृषि श्रमिकों को अक्सर ‘‘अमानवीय’’ हालात में काम करना पड़ता है।
लातिना के अभियोजकों ने एक बयान में कहा कि कैराबिनिएरी पुलिस ने खेत के मालिक एंटोनेलो लोवाटो को गिरफ्तार कर लिया है।
फॉरेंसिक जांच में पता चला कि सिंह की मौत ‘‘अत्यधिक रक्त बहने’’ के कारण हुई थी।
अभियोजकों ने बताया कि फॉरेंसिक रिपोर्ट में पाया गया कि अगर सिंह को समय पर चिकित्सकीय सुविधा मिल जाती तो वह ‘‘संभवत:’’ बच जाता। उन्होंने बताया कि सिंह का हाथ ‘नायलॉन-रैपिंग’ मशीन में फंस जाने के कारण कट गया था लेकिन लोवाटो ने तुंरत एम्बुलेंस को नहीं बुलाया।