विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को यहां अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) के महानिदेशक राफ़ाएल मारियानो ग्रोस्सी से मुलाकात की और वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य, यूक्रेन संकट, हिंद-प्रशांत क्षेत्र तथा जी20 की भारत की अध्यक्षता सहित कई मुद्दों पर चर्चा की।
संयुक्त राष्ट्र की संस्था आईएईए परमाणु ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग के लिए वैश्विक एजेंसी है और यह परमाणु प्रौद्योगिकी के सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण उपयोग को बढ़ावा देती है। भारत 1957 में इसकी स्थापना के बाद से ही इसका सदस्य है।
जयशंकर ने बैठक की तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘आईएईए के महानिदेशक राफ़ाएल ग्रोस्सी से आज वियना में मिल कर प्रसन्न हूं। भारत-आईएईए सहयोग, हमारी जी20 अध्यक्षता, वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य, यूक्रेन और हिंद-प्रशांत क्षेत्र पर चर्चा की।’’
वहीं, ग्रोस्सी ने एक ट्वीट में कहा कि भारत आईएईए का एक महत्वपूर्ण साझेदार है और इसने हमारे उद्देश्यों को पूरा करने में मदद की है।
उन्होंने कहा, ‘‘साझा हितों के रणनीतिक मुद्दों पर आज भारतीय विदेश मंत्री डॉ जयशंकर के साथ शानदार वार्ता हुई। वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने में जी20 की अध्यक्षता करने के दौरान भारत की भूमिका को लेकर आशावादी हूं।’’
जयशंकर दो देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में साइप्रस से आस्ट्रिया पहुंचे थे।