Breaking News

Jaishankar ने न्यूजर्सी में भारतवंशियों के साथ सुना ‘मन की बात’ का 100वां संस्करण

सोमरसेट। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ‘मन की बात’ बदलते भारत नये भारत की कहानी है और यह भारत और दुनिया के बीच संपर्क का माध्यम है।
जयशंकर ने रविवार को प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 100वें संस्करण का प्रसारण भारतवंशियों के साथ बैठकर सुना।
गुयाना, पनामा, कोलंबिया और डॉमिनिक गणराज्य की अपनी आधिकारिक यात्रा की समाप्ति के बाद यहां आए जयशंकर ने रविवार की सुबह आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उक्त बात कही।
जयशंकर ने कहा, ‘‘तमाम पहलुओं से ‘मन की बात’ की कहानी, पिछले नौ साल की कहानी है, यह बदलते भारत की कहानी है।

इसे भी पढ़ें: Ukraine ने मां काली की आपत्तिजनक फोटो की ट्वीट, गुस्साए जाने के बाद सुधारी गलती

यह ‘नये भारत’ के उभरने की कहानी है, यह भारत और दुनिया के बीच का संपर्क है. आज बदला हुआ भारत है, ज्यादा समझदार भारत है, तमाम मायनों में मैं कहूंगा कि ज्यादा प्रेरक भारत है जो दुनिया से जुड़ रहा है।’’
अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू, न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्यदूत रणधीर जायसवाल, भारतीय-अमेरिकी सीनेटर केविन थॉमस, भारतीय अमेरिकी एसेम्बली सदस्य जेनिफर राजकुमार और एडिसन के मेयर सैम जोशी सहित भारतीय समुदाय के विभिन्न लोगों ने विशेष प्रसारण को सुना।
जयशंकर ने इस दौरान बताया कि कैसे ‘मन की बात’ के दौरान हुई बातचीत और विचारों ने भारत के लोगों को प्रभावित और प्रेरित किया।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘कोविड के दौरान मेरे लिए ‘मन की बात’ बहुत खास था क्योंकि उस वक्त देश की जनता को साहस की जरूरत थी, जो उन्हें ‘मन की बात’ से मिला।

Loading

Back
Messenger