Breaking News

14 सेकेंड में जयशंकर ने अमेरिका की मौज ले ली, हंसने लगे सभी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने शुक्रवार को कहा कि अमेरिका के लॉस एंजिलिस में जल्द भारतीय वाणिज्य दूतावास (Consulate) खोला जाएगा। वह बेंगलुरु में अमेरिकी कॉन्सुलेट (वाणिज्य दूतावास) खोले जाने से जुड़े समारोह में हिस्सा ले रहे थे। बेंगलुरु में अमेरिकी कॉन्सुलेट जल्द काम शुरू कर देगा। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले पांच सालों में जब भी वह इस शहर में आए हैं, हर बार यहां हमेशा कोई न कोई उनसे पूछा करता था कि वाणिज्य दूतावास कब खुल रहा है? उन्होंने कहा कि मैं कहूंगा कि यह (मांग) वास्तव में समाज के हर वर्ग से थी। यह व्यावसायियों की ओर से थी, यह प्रौद्योगिकी जगत की ओर से थी, यह शिक्षाविदों की ओर से थी। यह उन लोगों की ओर से भी थी जिनसे आप किसी रेस्तरां में मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें: वापस करना चाहिए…Russia पर भड़कते हुए भारत ने कर दी ये डिमांड

विदेश मंत्री के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सितंबर 2023 में अमेरिका की यात्रा के दौरान बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास खोलने का मुद्दा उठाया था। उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने वादा किया है कि यदि अमेरिका बेंगलुरु में वाणिज्य दूतावास खोल लेता है तो वह (भारत) लॉस एंजिल्स में एक वाणिज्य दूतावास खोलेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इस वाणिज्य दूतावास का औपचारिक उद्घाटन एक और संकेत है कि हम इतिहास की झिझक पर काबू पा रहे हैं। अब यह हमारी पहुंच में है, संभावना के दायरे में है, कि हम भारत-अमेरिका संबंधों की क्षमता को पूरी तरह से महसूस कर सकें। मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है कि बेंगलुरु भी संबंधों में अपनी क्षमता को महसूस करे।

इसे भी पढ़ें: ऐसा कैंसर जो अब खुद को खा रहा है, जयशंकर का बयान सुनकर पाकिस्तान को लग जाएगी मिर्ची

गार्सेटी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि बेंगलुरू में वाणिज्य दूतावास स्थापित करवाना एवं उन्हें चालू करवाना भारत में उनका अंतिम कार्य होगा। गार्सेटी जल्द ही भारत में अपना कार्यभार छोड़ देंगे। गार्सेटी ने कहा कि आप जानते हैं, भारत के साथ हमारा रिश्ता नया नहीं है। दुनिया में हमारा दूसरा वाणिज्य दूतावास यहीं भारत में था। 1776 में अमेरिका की स्वतंत्रता के बाद, हमने फ्रांस के ल्योन में एक वाणिज्य दूतावास खोला और फिर दूसरा कोलकाता में खोला, जो उस समय एक नए अमेरिकी राष्ट्र के लिए भारत के महत्व को दर्शाता था। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने कहा कि बेंगलुरू में वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन वैश्विक मंच पर कर्नाटक के बढ़ते महत्व का प्रमाण है।

Loading

Back
Messenger