विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार को सेशेल्स के विदेश मंत्री सिलवेस्ट्रे राडेगोंडे से व्यापक वार्ता की और द्विपक्षीय संबंधों और क्षेत्रीय चिंताओं पर विचार-विमर्श किया।
जयशंकर ने ‘एक्स’ पर लिखा कि उन्होंने राडेगोंडे का स्वागत किया और उन्हें विश्वास है कि बृहस्पतिवार को हुई उनकी बातचीत सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करेगी।
विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘अपने द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक बातचीत की। क्षेत्रीय चिंताओं पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया। इस दौरान युवा और खेल के क्षेत्र में लघु विकास परियोजनाओं और सहयोग के कार्यान्वयन के लिए भारतीय अनुदान सहायता पर समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान हुआ।’’
भारत और सेशेल्स के बीच सौहार्दपूर्ण द्विपक्षीय संबंध हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सागर’ (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और उन्नति) दृष्टिकोण से मजबूत हुए हैं।
विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा था कि राडेगोंडे की यात्रा दोनों देशों के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी।