Breaking News

जयशंकर की साइप्रस और ऑस्ट्रिया की यात्रा पूरी

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने साइप्रस और ऑस्ट्रिया की यात्रा मंगलवार को पूरी कर ली। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व से बातचीत की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए।
साइप्रस की 29-31 दिसंबर तक की अपनी यात्रा के दौरान जयशंकर ने हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष और कार्यवाहक राष्ट्रपति अनिता डेमेत्रिओ से मुलाकात की।
विदेश मंत्रालय ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, परस्पर हित से जुड़े क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा हुई।

डेमेत्रिओ ने भारत की आजादी के 75 साल और दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 60 साल पूरे होने के अवसर पर साइप्रस डाक द्वारा जारी स्मारक डाक टिकटों का सेट जयशंकर को भेंट किया।
विज्ञप्ति के अनुसार, जयशंकर ने साइप्रस के विदेश मंत्री इओनिस कासोउलिदेस से भी भेंट की। दोनों ने राजनीतिक, आर्थिक, व्यावसायिक और सांस्कृतिक संबंधों के साथ-साथ तमाम अन्य द्विपक्षीय संबंधों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने भारत-यूरोपीय संघ के संबंधों, परस्पर हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया।

जयशंकर ने संसद के पास महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पचक्र भी चढ़ाया।
साइप्रस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा और सैन्य सहयोग पर सहमतिपत्र और ‘डिक्लरेशन ऑफ इंटेंट ऑन माइग्रेशन एंड मोबिलिटी’ पर भी हस्ताक्षर हुए।
जयशंकर ने साइप्रस में उद्यमियों को भी संबोधित किया और भारत में व्यापार तथा निवेश के अवसरों के बारे में उन्हें बताया। उन्होंने भारतवंशियों से बातचीत की और मजदूत द्विपक्षीय संबंधों में उनके महत्वपूर्ण योगदान की प्रशंसा की।

साइप्रस के बाद जयशंकर दूसरे चरण में 31 दिसंबर से तीन जनवरी तक ऑस्ट्रिया की यात्रा पर रहे और वहां के विदेश मंत्री एलेक्सजेंडर शालेनबर्ग के आधिकारिक आमंत्रण पर ‘न्यू ईयर कंसर्ट’ में भी शामिल हुए।
बतौर विदेश मंत्री जयशंकर की यह पहली ऑस्ट्रिया यात्रा थी। पिछले 27 साल में पहली बार भारत के विदेश मंत्री ने ऑस्ट्रिया की यात्रा की।
अपनी इस यात्रा के दौरान जयशंकर ने ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति एलेक्सजेंडर वान दे बेलेन, ऑस्ट्रियाई संसद के अध्यक्ष वुल्फगैंग सोबोत्का से भेंट की। उन्होंने ऑस्ट्रिया के चांलसर कार्ल नेहारमर से भी मुलाकात की और विदेश मंत्री शालेनबर्ग से चर्चा की।

Loading

Back
Messenger