Breaking News

अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के लिए पेरू पहुंचे जो बाइडन

राष्ट्रपति जो बाइडन अपने कार्यकाल के अंतिम प्रमुख अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए लैटिन अमेरिका की छह दिवसीय यात्रा पर बृहस्पतिवार को पेरू पहुंचे।

विश्व भर के नेताओं का ध्यान इस ओर है कि डोनाल्ड ट्रंप का राष्ट्रपति बनना उनके देशों के लिए कितना महत्व रखता है।
बाइडन के लिए पेरू में एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग शिखर सम्मेलन की यात्रा और ब्राजील में अमेजन वर्षावन जाना तथा जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में शिरकत करना राष्ट्रपति के रूप में उन राष्ट्राध्यक्षों से मिलने का अंतिम अवसर है, जिनके साथ उन्होंने वर्षों से काम किया है।
लेकिन विश्व भर के नेताओं की निगाहें अब ट्रंप पर टिकी हुई हैं। वे पहले ही ट्रंप को फोन पर बधाई दे चुके हैं।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सूक येओल गोल्फ प्रेमी ट्रंप से घुलने मिलने का मौका तलाशने के लिए गोल्फ खेल का सहारा ले रहे हैं।
‘व्हाइट हाउस’ के अधिकारियों ने कहा कि बाइडन की यात्राएं महत्वपूर्ण होंगी।

उनके कार्यक्रमों में जलवायु मुद्दों, वैश्विक बुनियादी ढांचे, मादक पदार्थों के विरोधी प्रयासों पर बातचीत और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग सहित वैश्विक नेताओं के साथ आमने-सामने की बैठकें एवं दक्षिण कोरिया के यून और जापानी प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा के साथ एक संयुक्त बैठक शामिल होगी।

बाइडन की दक्षिण अमेरिका यात्रा ‘व्हाइट हाउस’ में ट्रंप से मुलाकात के एक दिन बाद हुई है। इस मुलाकात में गाजा, लेबनान और यूक्रेन में संघर्षों पर चर्चा हुई।
ट्रंप ने बाइडन के साथ बातचीत के बाद न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया ‘‘ मैंने उनसे उनके विचार पूछे और उन्होंने मुझे अपने विचार साझा भी किए।

Loading

Back
Messenger