Breaking News
-
Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE आशीष दूबे, बलिया रसड़ा-नगरा मार्ग…
-
जैसे-जैसे दिल्ली विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, राष्ट्रीय राजधानी में राजनीतिक हवा हर गुजरते…
-
कर्मचारियों से हफ्ते के सातों दिन 90 घंटा कार्य सप्ताह के बारे में एलएंडटी के…
-
बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र में वेटलैंड्स के संरक्षण का मुद्दा अपने आप उठाया और…
-
नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट मीडिया में लीक होने के बाद शनिवार को…
-
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हमरे पट्टन में प्रादेशिक सेना शिविर पर ग्रेनेड हमले को 24 घंटे…
-
अहमदाबाद में एक नौ महीने के बच्चे को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) से संक्रमित पाया गया…
-
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के बाद से लगातार बेहतरीन…
-
दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेज मामले में शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप)…
-
उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि कर्नाटक के लोगों ने कांग्रेस को पांच…
दुनिया के सबसे शक्तिशाली नेताओं का जमावड़ा भारत की राजधानी नई दिल्ली में लगने जा रहा है। जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी कर रही नई दिल्ली में इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए नेताओं का भारत पहुंचने का सिलसिला जारी है। अब तक कई नेता दिल्ली पहुंच चुके है। इसी बीच आठ सितंबर की शाम तक अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन भी दिल्ली पहुंचने वाले है।
दुनिया के सबसे ताकतवर देश के नेता जो बाइडन के पास संपत्ति भी अथाह है। अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के आंकड़ों पर गौर करें तो जो बाइडन के राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी संपत्ति में काफी अधिक इजाफा हुआ है। आंकड़ों के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की मौजूदा संपत्ति $10 मिलियन यानी 74 करोड़ रुपये है। अमेरिकी मैगजीन फोर्ब्स के अनुसार उनकी संपत्ति में दो मिलियन का इजाफा हुआ है। दरअसल अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने के समय में उनकी संपत्ति $8 मिलियन यानी 66 करोड़ रुपये थी जो अब बढ़ गई है।
फोर्ब्स की रिपोर्ट पर गौर करें तो मालूम होगा कि जो बाइडन के पास डेलावेयर में दो घर है। इन घरों की कुल कीमत $7 मिलियन है। बता दें कि जिस समय अमेरिकी राष्ट्रपति ने पद संभाला था तब से और वर्तमान तक उनके घर की कीमत में $1.8 मिलियन का इजाफा हुआ है। बाइडन के पास सबसे मूल्यवान संपत्ति के तौर पर डेलावेयर के रेहोबोथ बीच में उनका 4,800 वर्ग फुट का घर है। माना जा रहा है कि इस घर की कीमत लगभग 4.5 मिलियन डॉलर है। इस घर को बाइडन ने वर्ष 2017 में खरीदा था।
बाइडन के पास हैं दो घर
बता दें कि डेलावेयर के रेहोबोथ बीच वाला घर तीन मंजिला है। इसमें छह बेडरूम है। ये घर बीच के सामने है जिससे यहां अटलांटिक महासागर भी सामने ही दिखता है। इस घर से महासाग के बेहद शानदार नजारे दिखते है। घर में आउटडोर किचन है। इस घर के संबंध में एक बार बाइडन ने एक इंटरव्यू में जिक्र किया था। उन्होंने बताया था कि वो और उनकी पत्नी जिल इतना समर्थ होना चाहते थे कि जब भी उनका मन करे वो कोई घर खरीद सकें। बाइडन का ये सपना पूरा हो चुका है।
बता दें कि बाइडन के पास सरकारी पेंशन के तौर पर 1 मिलियन डॉलर की राशि है। एक प्रोफेसर के तौर पर वो 540,000 मिलियन डॉलर कमा चुके है। बता दें कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले जो बाइडन प्रोफेसर थे। इस दौरान वो यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया के पेंन बाइडेन सेंटर फॉर डिप्लोमैसी एंड ग्लोबल इंगेजमेंट के साथ जुड़े हुए थे। उनके पास इस घर के अलावा एक घर है जिसे उन्होंने 1996 में खरीदा था। ये घर 6,850 स्क्वॉयर फीट का है जिसकी कीमत लगभग 2.5 मिलियन डॉलर है।
हर स्पीच के लिए मिलते हैं इतने डॉलर
राष्ट्रपति पद संभालने से पहले जो बाइडन अपनी हर स्पीच के लिए भी अच्छा अमाउंट चार्ज करते थे। उनकी हर स्पीच के लिए वो 100,000 लाख डॉलर चार्ज करते थे। वहीं जब उन्होंने उपराष्ट्रपति पद छोड़ा तो उन्होंने किताब लिखी थी, जिसे लिखने के लिए उन्हें काफी मोटी रकम मिली थी। ये भी उनकी कमाई का बेहद महत्वपूर्ण जरिया था।
जी20 में शामिल होने वाले सबसे अमीर नेता हैं ये
इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए दुनिया के सबसे अमीर और ताकतवर नेता भारत आ रहे है। इस सूची में सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान सबसे अमीर नेताओं की सूची में शीर्ष पर है। जानकारी के मुताबिक सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बेहद ही लग्जरी और शान-ओ-शौकत वाला जीवन जीते है। उनके बाद बेशुमार दौलत, लग्जरी गाड़ियां, महल, शाही जहाज समेत दुनिया की तमाम सुविधाएं है। राजनीतिक चर्चाओं के अलावा वो अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए भी सुर्खियों में रहते है। अमेरिकी मैग्जीन फोर्ब्स के अनुसार सऊदी क्राउन प्रिंस की संपत्ति $8 बिलियन से अधिक है। ऐसे में वो सम्मलेन में शामिल होने वाले सबसे अमीर नेता है।
फ्रांस के राष्ट्रपति का है दूसरा नंबर
दुनिया के सबसे अमीर नेताओं की सूची में दूसरा नंबर फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन का है। आंकड़ों पर गौर करें तो राष्ट्रपति के रूप में इमैनुएल मैक्रॉन को हर साल $220,500 यानी 18 अरब रुपये का वेतन हर वर्ष मिलता है। इस संबंध में स्पीयर्स मैग्जीन के मुताबिक राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन लगभग अनुमान $31.5 मिलियन यानी 260 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के मालिक है। वो भारत में होने जा रहे जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।