Breaking News

‘जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर लगाने से हुआ कैंसर’, अमेरिकी कोर्ट में रोते हुए शख्स ने कहा- जीवन से निराश हो गया

जॉनसन एंड जॉनसन के खिलाफ अमेरिका के कैलिफोर्मिया में एक और केस दर्ज हुआ है। आरोप लगाने वाले ने कहा कि बचपन में जॉनसन एंड जॉनसन बेबी पाउडर लगाने से उसे कैंसर हुआ। वहीं डॉनसन एंड जॉनसन कंपनी ने आरोपों को खारिज करते हुए अपना बचाव किया है। केस करने वाले शख्स ने जूरी सदस्यों को बताया कि कैंसर की वजह से उसके जीवन में निराशा आ गई और इसके लिए वो बचपन से उपयोग किये गए जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी के बेबी पाउडर को दोषी मानता है।

इसे भी पढ़ें: मोदी की अमेरिका यात्रा का आउटकम: विस्तारित साझेदारी की आसामानी उड़ान, ऊंचाईयों को छू रहे संबंधों की दास्तान

अलमेडा काउंडी सुपीरियर कोर्ट में गवाही देते हुए शख्स ने रोते हुए जूरी के सदस्यों से कहा कि मैं अपने जीवन से निराश हो गया। मैं बस एक डरा हुआ छोटा बच्चा बन गया। अगर कंपनी ने पाउडर पर चेतावनी दी होती कि उसमें एस्बेस्टस है, तो कभी इसका इस्तेमाल ही नहीं करता। वहीं तमाम आरोपों पर कंपनी ने अपने बचाव में कहा कि हनर्डिज नामक शख्स की बीमारी फेफड़ों को प्रभावित करने की बजाय ह्रदय के आसपास के उतकों को प्रभावित करती है। ये काफी दुर्लभ है। खबरों के अनुसार हर्नांडेज़ का मुकदमा इस सप्ताह के अंत में समाप्त होने की उम्मीद है क्योंकि जॉनसन एंड जॉनसन कंपनी एक समझौते के माध्यम से इसी तरह के हजारों मुकदमों को हल करना चाहती है। 

इसे भी पढ़ें: Nitin Gadkari का कमाल, दुनिया में सड़क नेटवर्क के मामले में China को पछाड़ कर दूसरे नंबर पर पहुँचा India

जे एंड जे विवाद क्या है

अमेरिका में पाउडर में क्त्रिस्सोटाइल फाइबर मिला था, जो कैंसर का कारण बनता है।

2020 में अमेरिका और कनाडा में इसकी बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया था।

कंपनी पर दुनिया भर में 34 हजार से ज्यादा मुकदमे दर्ज कराए गए हैं।

22 कैंसर पीड़िताओं को 200 करोड़ रुपये मुआवजे के रूप में देने पड़े थे।

भारत में जॉनसन कंपनी का इतिहास सात दशक पुराना है। 

Loading

Back
Messenger