Breaking News

Trump vs Kamla Harris: कमला को है इजरायल से नफरत – बोले ट्रंप, कमला ने तानाशाह बताकर दिया जवाब

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बीच पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट की शुरुआत हो चुकी है। इजरायल-गाजा युद्ध को लेकर दोनों के बीच बहस जोरदार हुई है। बहस के दौरान कमला हैरिस इजरायल-गाजा के बीच टू स्टेट्स फॉर्मूले का पक्ष लेती दिखी। इसके विरोध में ट्रंप ने दावा किया कि इजरायल पर दोबारा कोई हमला नहीं होने दिया जाएगा। दोनों नेताओं ने डिबेट में अर्थव्यवस्था, गर्भपात, इजरायल-गाजा, रूस-युक्रेन युद्ध, ईरान, अप्रवासन नियम के संबंध में एक दूसरे पर आरोप लगाए। 
 
ट्रंप ने किया जोरदार हमला
बहस के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने जो बाइडेन को सबसे खराब राष्ट्रपति बताया और कमला हैरिस को सबसे खराब उपराष्ट्रपति बताया। इस पर पलटवार करते हुए कमला हैरिस ने कहा कि ट्रंप जो बाइडेन के खिलाफ नहीं बल्कि कमला के खिलाफ चुनाव मैदान में है। कमला हैरिस ने युक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि हमारो जो भी नाटो सहयोगी हैं वो खुश हैं कि ट्रंप अमेरिकी राष्ट्रपति नहीं है। अगर ऐसा होता तो व्लादिमीर पुतिन कीव में होते है। उनकी नजरें बाकी के यूरोप पर भी होती। उन्होंने कहा कि पुतिन एक तानाशाह है। कमला हैरिस के बयान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कमला हैरिस युद्ध के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच शांति वार्ता करवाने में सफल नहीं हो सकी।
 
उपराष्ट्रपति हैरिस ने पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप को खरी-खोटी सुनाते हुए उन्हें 2020 के चुनाव में मिली हार की याद दिलाई और उनके अन्य झूठे वादों पर व्यंग्यात्मक टिप्पणी की। हैरिस की तीखी टिप्पणियों से तिलमिलाए ट्रंप ने उन पर निजी हमले शुरू कर दिए और विषय से भटक गए, जबकि उनके सलाहकारों और समर्थकों ने उन्हें हैरिस के खिलाफ इस तरह की टिप्पणियों से बचने का सुझाव दिया था। उप राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति जो बाइडन की तुलना में ट्रंप के खिलाफ मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाया। जून में बाइडन और ट्रंप के बीच बहस हुई थी जिसमें बाइडन कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए थे। बाइडन के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ से पीछे हटने के बाद अब हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हैं और बहस के दौरान उनके आक्रामक रवैये को देखकर हैरिस ट्रंप पर भारी पड़ती दिखाईदे रही हैं।  

Loading

Back
Messenger