Breaking News

खालिदा जिया को हृदय गहन चिकित्सा इकाई में स्थानांतरित किया गया: चिकित्सक

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी’ की अध्यक्ष और देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को मंगलवार को देश के एक प्रमुख निजी अस्पताल की हृदय गहन चिकित्सा इकाई (कोरोनरी केयर यूनिट यानी सीसीयू) में स्थानांतरित किया गया।

इससे एक दिन पहले ही जिया के चिकित्सकों ने कहा था कि उनके ‘‘जीवन को अत्यधिक खतरा है।’’
जिया (78) अपने दिवंगत पति एवं पूर्व राष्ट्रपति जिया-उर रहमान के नाम पर बने एक अनाथालय के धन के दुरुपयोग से जुड़े भ्रष्टाचार के दो आरोपों में 2020 में 17 साल कारावास की सजा से सशर्त रिहाई मिलने के बाद से घर में नजरबंद हैं।

सैन्य शासक से नेता बने रहमान ने बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की स्थापना की थी।
‘एवरकेयर अस्पताल’ में जिया के इलाज के लिए गठित चिकित्सकीय बोर्ड ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री को जिस उपचार की आवश्यकता है, वह बांग्लादेश में संभव नहीं है और उन्हें यकृत प्रतिरोपण के लिए विदेश भेजे जाने की जरूरत है।

जिया के निजी चिकित्सक जाहिद हुसैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘उनकी स्वास्थ्य संबंधी कुछ जटिलताएं फिर से उभरने के कारण चिकित्सकों ने उन्हें आज (मंगलवार) शाम सीसीयू में स्थानांतरित कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि जिया यकृत सिरोसिस बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनके हृदय एवं किडनी पर भी असर पड़ा है और उन्हें निरंतर चिकित्सकीय निगरानी के लिए सीसीयू में स्थानांतरित करने की आवश्यकता थी।
जिया का नौ अगस्त से इस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में चिकित्सकों का 17 सदस्यीय पैनल उनके स्वास्थ्य पर नजर रख रहा है।

Loading

Back
Messenger