हाथ में बंदूक लेकर उत्तर कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग की तस्वीर इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। हथियार फैक्ट्री पहुंचे किम जोंग ने न सिर्फ खुद जंग का ऐलान कर डाला बल्कि छोटे छोटे हथियार बनाने का आदेश भी दिया। ये तो सभी को पता है कि नॉर्थ कोरिया के तानाशाह को हथियारों का जखीरा जमा करने की सनक है। उसके जखीरे में कई विनाशकारी हथियार हैं। उसकी बारूदी खजाने में अमेरिका तक मार करने वाली मिसाइलें हैं। उसके तरकश में एटम बम जैसा विध्वंसकारी वेपन है। हाइड्रोजन बम की ताकत भी उसने हासिल कर ली है। बावजूद इसके बम और बारूद का जखीरा जमा करने की सनक उसकी बढ़ती जा रही है।
इसे भी पढ़ें: Kim Jong Un ने हथियार फैक्टरियों का दौरा किया, युद्ध से जुड़ी तैयारियां तेज करने का संकल्प लिया
सेना के टॉप जनरल को बदला
किम जोंग उन अपनी सेना के टॉप जनरल को बदलने को लेकर भी चर्चा में हैं। उन्होंने अपनी आर्मी को वॉर के हिसाब से तैयारियां तेज करने को कहा है। उत्तर कोरिया के सरकारी न्यूज एजेंसी केसीएनए के मुताबिक किम जोंग ने सेंट्रल मिलिट्री कमीशन की बैठक में ये घोषणा की है। उन्होंने नार्थ कोरिया के चीफ ऑफ जनरल स्टाफ सु ईल को बर्खास्त कर दिया। उनकी जगह जनरल री योंग को नया चीफ बना दिया। जनरल री योंग ने पहले भी आर्मी चीफ की भूमिका निभाई है। फिर उन्हें 2016 में हटाकर नार्थ कोरिया का रक्षा मंत्री बना दिया गया था। फिलहाल शायद वो दोनों जिम्मेदारियां उठाएंगे।
इसे भी पढ़ें: किम और पुतिन की सीक्रेट डील, अमेरिका पर होगा न्यूक्लियर अटैक?
सेना से हथियार परीक्षण को और तेज करने को कहा
अमेरिका और दक्षिण कोरिया द्वारा बड़े पैमाने पर संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास की तैयारियों के बीच उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अपनी सेना को युद्ध रणनीतियों पर तेजी से अमल का आदेश दिया तथा सीमावर्ती इकाइयों के युद्ध अभियानों के विस्तार पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों के अभ्यास को हमले की तैयारी बताते हुए किम ने अपनी सेना से हथियार परीक्षण को और तेज करने को कहा। वर्ष 2022 की शुरुआत से 100 से अधिक मिसाइल का परीक्षण किया गया है जिससे कोरियाई प्रायद्वीप में तनाव बढ़ गया है।