Breaking News

John Ratcliffe: दुनिया की नंबर 1 एजेंसी की कमान होगी जॉन रेटक्लिफ के पास, CIA के बनाए गए डायरेक्टर

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा सीआईए डायरेक्टर पद के लिए जॉन रेटक्लिफ को नामित किया गया था, जिसे अब मंजूरी मिल गई है। सीनेट ने इसका ऐलान कर दिया है। डोनाल्ड ट्रंप जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति बने वैसे ही उन्होंने सीआईए के डायरेक्टर के लिए जॉन रेटक्लिफ के नाम की घोषणा की थी। सीनेट में इस संबंध में वोटिंग हुई है, जिसके बाद पक्ष में 74 और विपक्ष में 25 वोट डाले गए है।
 
रेटक्लिफ इससे पहले कई बड़े पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके है। डोनाल्ड ट्रंप के पिछले कार्यकाल के दौरान वह नेशनल इंटेलीजेंस के चीफ हुआ करते थे। रेटक्लिफ अमेरिकी संसद का हिस्सा रह चुके है। अब उनके ऊपर दुनिया की खुफिया एजेंसी सीआईए की जिम्मेदारी है। रेडक्लिफ का नाम डोनाल्ड ट्रंप के सबसे करीबी लोगों में शुमार किया जाता है।
 
जानें जॉन रेटक्लिफ के बारे में
रेटक्लिफ ने ग्रेजुएशन लॉ स्कूल से की है। वर्ष 2004 तक वह प्राइवेट वकील के तौर पर प्रैक्टिस करते रहे थे। इसके बाद वो टेक्सास के शहर हीथ के मेयर बने थे। इस पद को उन्होंने 2004 से 2012 तक संभाला था।

Loading

Back
Messenger