Breaking News

सबरीना सिद्दीकी के बारे में जानें कौन हैं वो पत्रकार, जो अल्पसंख्यकों पर PM Modi से कर बैठी सवाल

पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा पर गए थे, जहां व्हाइट हाउस में एक महिला पत्रकार ने उनसा ऐसा सवाल पूछा जिसे पूछने के बाद वो चर्चा में आ गई है। ये पत्रकार है सबरीना सिद्दीकी जिन्होंने पीएम मोदी से भारतीय लोकतंत्र और अल्पसंख्यकों के प्रति सरकार के रवैये पर सवाल पूछा था। ये सवाल पूछने के बाद से हर तरफ सबरीना सिद्दीकी की चर्चा होने लगी है।
 
गौरतलब है कि पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर थे, जहां उनकी लोकप्रियता का नजारा देखने को मिला। इस दौरान कई खास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी बीच पीएम मोदी के साथ सवालों का दौर भी चला। इस दौरान यूएस की पत्रकार सबरीना सिद्दीकी ने व्हाइट हाउट में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय लोकतंत्र और मानवाधिकार हनन को लेकर पीएम मोदी से भी अहम सवाल पूछा जिसकी काफी चर्चा हो रही है।
 
पीएम मोदी ने सबरीना द्वारा पूछे गए सवाल के बाद दुनिया को लोकतंत्र का पाठ भी पढ़ाया है। इसके बाद ही सुर्खियां बनाने वाली सबरीना खुद सुर्खियों में आ गई है। बता दें कि सबरीना अमेरिका की वरिष्ठ पत्रकारों में शुमार है। वो राजनीति कवर करती है। हाल फिलहाल सबरीना वॉल स्ट्रीट जर्नल न्यूजपेपर में व्हाइट हाउस रिपोर्टर के तौर पर तैनात है। इसे औमतौर पर अमेरिकन जर्नलिज्म में काफी अहम माना जाता है।
 
भारत और पाकिस्तान से है ताल्लुक
बता दें कि सबरीना सिद्दीकी भारत और पाकिस्तान से खास तौर से जुड़ी हुई है। उनका भारत और पाकिस्तान से ताल्लुक अच्छा है। वर्ष 1986 के 8 दिसंबर को जन्मीं सबरीना के पिता जमीर भारत-पाकिस्तान मूल के अमेरिकी नागरिक है। जमीर का जन्म भारत में हुआ था मगर उनकी परवरिश पाकिस्तान में हुई थी। उनकी मां निशात सिद्दीकी पाकिस्तानी मूल की मशहूर शेफ है, जो निशात किचन नाम से रेस्टोरेंट का संचालन करती है। सबरीना का एक भाई अनवर है, जो मेडिकल प्रैक्टिश्नर के तौर पर काम करते है। जानकारी के मुताबिक सबरीना के शुरुआती 10 वर्ष रोम में बीते, जहां उनके पिता काम करते थे।
 
वॉशिंगटन में रहते ही सबरीना
सबरीना सिद्दीकी इन दिनो वॉशिंगटन में अपने पति और बेटी के साथ रहती है। अली और सबरीना ने मुस्लिम और ईसाई रीति रिवाज से शादी की थी। बता दें कि सबरीना ने अमेरिका के शिकागो स्थित नॉर्थ वेस्टर्न यूनिवर्सिटी के मेडिकल स्कूल ऑफ जर्नलिज्म से ग्रेजुएशन की थी। उन्होंने 24 वर्ष की उम्र में ब्लूमबर्ग न्यूज के लिए फ्रीलांस काम शुरू किया, इसी के साथ उनका पत्रकारिता का करियर शुरू हुआ था। इसके बाद उन्होंने गार्जियन के लिए भी काम किया। वो सीएनएन के लिए पॉलिटिकल एनालिस्ट का काम भी कर चुकी है। उन्होंने हफिंगटन पोस्ट के लिए भी काम किया है।

Loading

Back
Messenger