Donald Trump के शपथ लेते ही दुनिया के नेताओं ने जानें क्या कहा
अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर डोनाल्ड ट्रंप शपथ ले चुके है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई देने वालों को लाइन लग गई है। दुनिया के कई देशों के दिग्गजों ने ट्रंप को अमेरिका का राष्ट्रपति बनने की बधाई दी है।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने ट्रंप को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा कि “ब्रिटेन की ओर से, मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में उनके शपथ ग्रहण पर हार्दिक बधाई देता हूं। ब्रिटेन और अमेरिका के बीच विशेष संबंध आने वाले वर्षों में भी फलते-फूलते रहेंगे।”
एंथनी अल्बनीज में दी बधाई
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ट्रंप को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि “डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने पर बधाई। अमेरिका ऑस्ट्रेलिया का बहुत अच्छा मित्र है। हमारा गठबंधन पहले कभी इतना मजबूत नहीं रहा। मैं आपके साथ मिलकर आगे आने वाले अवसरों और चुनौतियों पर काम करने के लिए उत्सुक हूं।”
कुछ सालों से युद्ध झेल रहे यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जिलेस्की ने ट्रंप के राष्ट्रपति बनने पर उन्हें और अमेरिका वासियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि आज परिवर्तन और समस्याओं के समाधान का दिन है।