Alexander Ellis के स्थान पर Lindy Cameron होंगी भारत में ब्रिटेन की नयी High Commissioner

लंदन: नयी दिल्ली । ब्रिटेन ने लिंडी कैमरून को बृहस्पतिवार को भारत में अपना नया उच्चायुक्त नियुक्त किया। कैमरून निवर्तमान एलेक्स एलिस का स्थान लेंगी। कैमरून भारत में ब्रिटेन की उच्चायुक्त नियुक्त होने वाली पहली महिला हैं। ब्रिटेन की सरकार ने बृहस्पतिवार को जारी एक बयान में कहा, ‘‘ लिंडी कैमरूनको एलेक्स एलिस के उत्तराधिकारी के रूप में भारत गणराज्य में ब्रिटेन का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। एलिस को कोई अन्य राजनयिक जिम्मेदारी दी जाएगी।’’ नयी दिल्ली में ब्रिटिश उच्चायोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि कैमरून इस महीने अपना कार्यभार संभालेंगी।
लिंडी कैमरून ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर उत्सुकता व्यक्त करते हुए एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ भारत में ब्रिटेन की अगली उच्चायुक्त नियुक्त होने पर बेहद गर्व महसूस कर रही हूं। इतनी महान विरासत छोड़ने के लिए एलेक्स एलिस को बहुत-बहुत धन्यवाद। इसलिए भारत में ब्रिटेन की अद्भुत टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। मैं (अपनी पारी) शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती!’’
कैमरून 2020 से ब्रिटेन के राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा केंद्र की मुख्य कार्यकारी के रूप में कार्यरत हैं। वह ब्रिटेन के उत्तरी आयरलैंड कार्यालय के महानिदेशक के रूप में भी कार्यरत थीं। उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब ब्रिटेन और भारत काफी समय से लंबित मुक्त व्यापार समझौते के लिए बातचीत में जुटे हुए हैं।