नकदी संकट से जूझ रहे श्रीलंका ने बुधवार को आधिकारिक रूप से निकाय चुनाव को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा की। पूर्व में घोषित कार्यक्रम के अनुसार 25 अप्रैल को ये चुनाव होने थे।
जिला पीठासीन अधिकारियों ने अपने-अपने जिलों में गजट अधिसूचना जारी कर कहा कि मंगलवार को मतदान नहीं होगा क्योंकि राजकोष ने चुनाव संपन्न कराने के लिए जरूरी धन आवंटित नहीं किया है।
पहले स्थानीय चुनाव नौ मार्च को कराए जाने थे लेकिन आर्थिक संकट की वजह से इसे स्थगित कर 25 अप्रैल कर दिया गया था।
मतदान स्थगित करने के लिए जारी अधिसूचना में कहा गया है कि स्थानीय परिषद चुनाव की अगली तारीख अब राजकोष द्वारा आवश्यक धन उपलब्ध कराने की पुष्टि करने या अदालत द्वारा आदेश देने के बाद ही घोषित की जाएगी।
गौरतलब है कि चुनाव को लेकर अदालत में तीन मामले लंबित हैं जिनपर मई के मध्य में सुनवाई होगी।
निर्वाचन आयोग ने पिछले हफ्ते स्थानीय चुनाव को स्थगित करने की घोषणा की थी। इससे एक दिन पहले निर्वाचन आयोग के अधिकारियों नेश्रीलंकाई प्रधानमंत्री दिनेश गुनवर्धने और विभिन्न पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की थी।
निर्वाचन आयोग के महानिदेशक समन श्री रत्नायके ने बताया कि चुनाव की तारीख की घोषणा राजकोष द्वारा धन आवंटन की पुष्टि किए जाने के बाद की जाएगी।