मालदीव और भारत के बीच के रिश्ते लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। पहले भारतीय सैनिकों को लेकर मुइज्जू सरकार ने विवाद किया। फिर वहां के कुछ मंत्रियों ने पीएम मोदी के लक्ष्यद्वीप दौरे को मुद्दा बनाया। फिर एक बार मालदीव ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ सकता है। मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स ने मालदीव एक्सक्लूसिव इकोनॉमिक जोन के अंदर अवैध रूप से मछली पकड़ने के आरोप में एक भारतीय नाव को पकड़ा है। नाव को शनिवार को हा अलिफ केला द्वीप के पूर्व में मालदीव ईईजेड से 13 मील अंदर पकड़ा गया था। नाव की जब्ती नई दिल्ली और माले के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और प्रभावित कर सकती है, जिसने नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के तहत चीन समर्थक झुकाव ले लिया है।
इसे भी पढ़ें: Maldives के राष्ट्रपति को जयशंकर ने दिया उन्हीं की भाषा में जवाब, बदमाश 4.5 अरब डॉलर की मदद नहीं भेजते
इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Macron Statement, India-Maldives और Pakistan Politics से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता