Breaking News

Blast In Afghanistan । नए साल की पहली सुबह काबुल के सैन्‍य अड्डे पर भीषण विस्फोट, कई लोगों के मारे जाने की आशंका

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में नए साल की पहली सुबह सैन्‍य अड्डे पर ब्लास्ट की खबर सामने आई है। मीडिया के अनुसार, काबुल में मिलिट्री एयरपोर्ट के गेट के बाहर एक ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की आशंका जताई जा रही है। तालिबान के गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता अब्दुल नफी ताकोर ने इस बात की पुष्टि कर दी है।
 

इसे भी पढ़ें: Tennis Tournament: आंद्रीस्कू ने एडिलेड इंटरनेशनल में मुगुरुजा को हराया

सरकार ने मौतों की पुष्टि की
अब्दुल नफी ताकोर ने बताया, ‘आज सुबह काबुल सैन्य हवाई अड्डे के बाहर एक विस्फोट हुआ, जिसके कारण हमारे कई नागरिक मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं।’ काबुल में हुए इस ब्लास्ट के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पायी है। तालिबान सरकार ने मरने वालों या घायलों का कोई भी आंकड़ा जारी नहीं किया है। लेकिन अब्दुल नफी ताकोर ने कहा है कि मामले की जाँच की जा रही है।
 

इसे भी पढ़ें: नववर्ष के लिए लौट रहे यूक्रेनवासियों पर रूसी हमले तेज

अफगानिस्तान में लगातार हो रहे हैं हमले
अफगानिस्तान में पिछले एक महीने में कई ब्लास्ट होने की ख़बरें आ चुकी हैं। अभी हाल ही में तालुकान शहर में एक भीषण धमाका हुआ था। इस हमले में चार लोग घायल हो गए थे। इससे पहले 12 दिसंबर को काबुल में एक चीनी होटल पर हमला हुआ था। हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग भी की थी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिनमें 10 मंजिला इमारत से धुएं का गुबार उठता देखा गया।

Loading

Back
Messenger