Breaking News

मीडिया कंपनी के सीईओ ने East Germany के निवासियों पर की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगी

जर्मनी की मीडिया कंपनी ‘एक्सेल स्प्रिंगर’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) तथा सह-मालिक मैठियस डोफनर ने “पूर्वी जर्मनी के निवासियों” के बारे में की गई आपत्तिजनक टिपप्णी के लिए रविवार को माफी मांगी है।
जर्मनी के साप्ताहिक समाचार पत्र ‘डाई जेइट’ ने डोफनर के हवाले से कहा था, “ओसिस (पूर्वी जर्मनी के निवासियों के लिए आपत्तिजनक शब्द) या तो वामपंथी हैं या फिर फासीवादी।”
पूर्वी जर्मनी के अधिकारियों ने डोफनर की इस टिप्पणी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस्तीफा देने की मांग की।
‘बिल्ड एम सोनटेग’ टैबलॉयड में एक संक्षिप्त लेख में डोफनर ने खेद जताते हुए कहा, “मेरे शब्दों से मैंने काफी लोगों की भावनाओं को आहत किया है।’’

डोफनर ने कहा कि पूर्वी जर्मनी के मतदाताओं के एक बड़े वर्ग द्वारा लेफ्ट पार्टी या धुर दक्षिणपंथी ‘अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी’ का समर्थन किए जाने से आक्रोशित होकर उन्होंने वह टिप्पणी की थी।
उन्होंने लिखा है, ‘‘जब मैं बहुत गुस्से में या बहुत खुश होता हूं तो मेरा मोबाइल फोन बेहद सक्रिय हो जाता है।’’ डोफनर ने कहा कि उन्होंने यह संदेश ऐसे लोगों को भेजा था ‘‘जिनपर मैं बहुत भरोसा करता हूं’’ और ऐसा लगाथा कि वे मेरी टिप्पणी का अर्थ समझेंगे।
उन्होंने हालांकि, लीक हुए अन्य संदेशों के बारे में कुछ नहीं कहा।

Loading

Back
Messenger