Breaking News

Miami के मेयर सुआरेज ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन की ओर से दावेदारी पेश की

मियामी। मियामी के मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए रिपब्लिकन की ओर से अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए बुधवार को कागजी कार्रवाई की।
सुआरेज (45) ने संघीय निर्वाचन आयोग को अपनी उम्मीदवारी की जानकारी दी। राष्ट्रपति पद की दौड़ में अभी तक शामिल उम्मीदवारों में वह एकमात्र हिस्पैनिक (जातीय समूह) हैं।
‘यूएस कांफ्रेंस ऑफ मेयर्स’ के अध्यक्ष सुआरेज ने हाल के वर्षों में मियामी में कंपनियों को लुभाने के अपने प्रयासों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान आकर्षित किया है। वह शहर को क्रिप्टो हब और सिलिकॉन वैली जैसा बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Modi अमेरिका में अपने सामुदायिक संबोधन में प्रवासी भारतीयों की भूमिका का जिक्र करेंगे

अभी तक रिपब्लिकन की ओर से पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी उम्मीदवारी पेश कर चुके हैं। वह 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दौड़ में सबसे आगे हैं।
ट्रंप (77) ने फ्लोरिडा के मियामी स्थित संघीय भवन में गोपनीय दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने से जुड़े आरोपों में मियामी की अदालत में मंगलवार को खुद को निर्दोष बताया था।
राष्ट्रपति पद से 2021 में हटने के बाद गोपनीय सरकारी दस्तावेज अवैध रूप से अपने पास रखने को लेकर अभ्यारोपित किए जाने के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में एक और कार्यकाल के लिए प्रचार अभियान जारी रख सकते हैं।
अमेरिका में पहली बार एक पूर्व राष्ट्रपति के खिलाफ संघीय आरोप लगाए गए हैं।

22 total views , 1 views today

Back
Messenger