Breaking News

Moldova की प्रधानमंत्री ने इस्तीफा दिया, सरकार गिरी

पूर्वी यूरोप के देश मॉल्डोवा में शुक्रवार को पश्चिम समर्थक प्रधानमंत्री नतालिया गवरिलिता के इस्तीफा देने के बाद सरकार गिर गई। पड़ोसी देश यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद अब प्रधानमंत्री के इस्तीफे ने पहले से ही कई संकटों से जूझ रहे इस छोटे से देश की परेशानियों को और बढ़ा दिया है।
गवरिलिता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘‘समय आ गया है कि मैं अपने इस्तीफे की घोषणा करूं।’’ उन्होंने कहा कि किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी 2021 में चुनी गई उनकी सरकार को ‘‘यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के बाद इतने सारे संकटों का सामना करना होगा।’’

गवरिलिता के प्रधानमंत्री रहते हुए कई समस्याएं आईं। इनमें रूस द्वारा नाटकीय रूप से गैस की आपूर्ति घटाने के कारण गंभीर ऊर्जा संकट, आसमान छूती मंहगाई और पड़ोसी देश यूक्रेन में मिसाइल हमलों की वजह से मॉल्डोवा के हवाई क्षेत्र में उत्पन्न संकट भी शामिल है।
गवरिलिता ने कहा, ‘‘मैंने ऐसे वक्त में भ्रष्टाचार रोधी, विकास समर्थक, यूरोपीय जनादेश समर्थक सरकार के रूप में कार्यभार संभाला जब भ्रष्ट योजनाओं ने सभी संस्थानों को जकड़ रखा था और रसूखदार लोग कानून की पहुंच से बाहर थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके तुरंत बाद हमें ऊर्जा कालाबाजारी का समाना करना पड़ा और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें उम्मीद थी कि हम हार मान लेंगे।’’
मॉल्डोवा की राष्ट्रपति माइआ सैंडू ने गवरिलिता को उनके ‘‘बलिदानों और संकट के समय देश का नेतृत्व करने के उनके प्रयासों’’ के लिए शुक्रवार को धन्यवाद दिया।

Loading

Back
Messenger