माउंट एवरेस्ट पर बढ़ती पर्यावरणीय समस्याओं से निपटने के लिए नेपाल ने एक नए नियम की घोषणा की हैजिसके तहत पर्वतारोहियों को अपने मल को उचित निपटान के लिए बेस कैंप में वापस लाना होगा। बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, पसांग ल्हामू ग्रामीण नगरपालिका, जिसके अधीन एवरेस्ट क्षेत्र के अधिकांश हिस्से आते हैं, ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी पर अपशिष्ट की समस्या से निपटने के लिए नया नियम बनाया है।
रिपोर्ट में पसांग ल्हामू ग्रामीण नगरपालिका के अध्यक्ष मिंगमा शेरपा के हवाले से कहा गया है कि पहाड़ों से बदबू आने लगी है।
मिंगमा ने कहा, ‘‘हमें शिकायतें मिल रही हैं कि चट्टानों पर मानव मल नजर आ रहा है और कुछ पर्वतारोही बीमार पड़ रहे हैं। यह स्वीकार्य नहीं है, इससे हमारी छवि खराब होती है।