Breaking News

Hamas चीफ की मौत पर मुस्लिम देशों ने कर दिया खतरनाक ऐलान, क्या सच में इजरायल को कीमत चुकानी पड़ेगी?

इजरायल अपने दुश्मनों को ढेर करता रहा है। लेकिन इस्माइल हानिया को मौत के घाट उतार दिया। इसे उसकी बहुत बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। हमास अपनी सैनिक ताकत घटने के बावजूद अभी भी लगातार हमले कर रहा था। इसके पीछे की वजह माना जा रहा था कि इस्माइल हानिया पूरी दुनिया के मुल्कों से हमास के लिए फंड एकट्ठा कर रहा था और ताकत जुटा रहा था। लेकिन उसे मौत के घाट उतारकर इजरायल ने अपना बदला पूरा किया है। ये हमला ईरान की राजधानी तेहरान में पूरा गया। इस्माइल हानिया को उसके बॉर्डीगार्ड समेत मौत के घाट उतार दिया गया। इस हमले के बाद तेहरान में सुरक्षा सख्त कर दी गई है। उधर लेबनान की राजधानी बेरूत पर भी इजरायली डिफेंस फोर्स ने अटैक किया। गोलन हाइट्स में 2 बच्चों की मौत का बदला लेना मकसद था। 

इसे भी पढ़ें: इलाका तुम्हारा, धमाका हमारा, हमास हो या हिजबुल्ला, लेबनान-ईरान हो या तुर्किए ,सभी के लिए एक अकेला इजरायल कैसे काफी है?

ईरान के अंदर हुए इस हमले से सीधे उसको खुली चुनौती है। ईरान की सर्वोच्य सुरक्षा परिषद ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार बताया है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक में ईरान ने कहा कि इजरायल को इस हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस बैठक में कुद्स फोर्स के चीफ भी मौजूद थे। इस बैठक में हमले के बदले का संकल्प लिया गया। राष्ट्रपति मसूद पेज़ेशकियान ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि ईरान इस्लामी गणराज्य अपनी क्षेत्रीय अखंडता, सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा की रक्षा करेगा और आतंकवादी आक्रमणकारियों को उनकी कायरतापूर्ण कार्रवाई पर पछतावा कराएगा। ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा कि आपराधिक और आतंकवादी ज़ायोनी शासन ने हमारे घर में हमारे प्रिय अतिथि को शहीद कर दिया और हमें दुखी किया, लेकिन इसने अपने लिए एक कठोर दंड भी दिया जाएगा।  

इसे भी पढ़ें: PM पद पर रहा शख्स कैसे बना इजरायल का दुश्मन नं-1, US ने टेररिस्ट घोषित किया, इस्माइल हानिया की पूरी कुंडली 10 प्वाइंट में जानें

तुर्की ने हमास चीफ की हत्या की कड़ी निंदा की है और कहा कि इजरायल के इस हमले का मकसद गाजा में चल रहे युद्ध को क्षेत्रीय स्तर पर बढ़ाना है। हानिया को शहीद बताते देते हुए तुर्की ने कहा कि अपनी मातृभूमि में शांति से रहने के लिए शहीद हुए लोगों के प्रति हम संवेदना जताते हैं। अपने राजनीतिक चीफ की मौत पर हमास के पोलिटिकल ब्यूरो के एक सदस्य मोउसा अबू मरजूक ने कहा कि हानिया की मौत की बदला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस्माइल हानिया की ‘कायरतापूर्ण’ हत्या का जवाब दिया जाएगा। 

Loading

Back
Messenger