काहिरा। नामीबिया के राष्ट्रपति हेज गिंगोब का इलाज के दौरान रविवार को निधन हो गया। उनके कार्यालय ने यह घोषणा की। वह 82 वर्ष के थे। नामीबिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि लेडी पोहाम्बा हॉस्पिटल में गिंगोब के चिकित्सा दल ने उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। अस्पताल में उनके साथ पत्नी मोनिका गिंगोब और उनके बच्चे थे।
इसे भी पढ़ें: Red Sea में हमलों को रोकने के लिए America और उनके सहयोगियों ने Yemen के हूती-नियंत्रित क्षेत्रों पर किए हमले
गिंगोब के कार्यालय ने पिछले महीने बताया था कि गिंगोब का कैंसर का इलाज चल रहा था। उनकी आठ जनवरी को कोलोनोस्कोपी और गैस्ट्रोस्कोपी हुई थी और उसके बाद उनकी बायोप्सी हुई थी। नामीबिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति एंगोलो मुम्बा ने शांति का आह्वान करते हुए कहा कि ‘‘इस संबंध में आवश्यक राजकीय व्यवस्था करने के लिए तत्काल मंत्रिमंडल की बैठक बुलायी जाएगी।’’
Announcement of the Passing of H.E Dr @hagegeingob, President of the Republic of Namibia, 04 February 2024
Fellow Namibians,
It is with utmost sadness and regret that I inform you that our beloved Dr. Hage G. Geingob, the President of the Republic of Namibia has passed on… pic.twitter.com/Qb2t6M5nHi
— Namibian Presidency (@NamPresidency) February 4, 2024
इसे भी पढ़ें: Imran Khan की पार्टी को लगा तगड़ा झटका, Shah Mahmood Qureshi अयोग्य घोषित, Pakistan चुनाव नहीं लड़ सकेंगे
गिंगोब इस दक्षिणी अफ्रीकी राष्ट्र के 2015 से राष्ट्रपति थे और उनका दूसरा तथा अंतिम कार्यकाल इस साल खत्म होना था। 2014 में उन्होंने प्रोस्टेट कैंसर से जंग जीतने के बारे में बताया था। नामीबिया में नया नेता चुनने के लिए नवंबर में चुनाव होने की संभावना है।