Breaking News

खैबर-पख्तूनख्वा की मनसेहरा सीट से चुनाव लड़ेंगे नवाज शरीफ, दामाद ने दी जानकारी

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ खैबर-पख्तूनख्वा के मनसेहरा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उनके दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मुहम्मद सफदर ने बुधवार को यह बात कही।

मनसेहरा के रहने वाले और शरीफ की बेटी मरियम नवाज के पति सफदर ने मीडिया को बताया कि 73 वर्षीय नवाज नेशनल असेंबली के एनए 15 मनसेहरा-तोरघर निर्वाचन क्षेत्र से बृहस्पतिवार (21 दिसंबर) को नामांकन पत्र जमा करेंगे।

मनसेहरा हजारा संभाग का हिस्सा है जिसे पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) का गढ़ माना जाता है। माना जा रहा है कि शरीफ मनसेहरा के अलावा लाहौर से भी चुनाव लड़ेंगे।
पाकिस्तान में आठ फरवरी को आम चुनाव के लिए मतदान होगा।

Loading

Back
Messenger