Breaking News

Nepal ने हेलीकॉप्टरों की उड़ानों पर लगाया प्रतिबंध! जानें क्यों लिया ये फैसला

नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने बुधवार देर रात एक ट्विटर पोस्ट में कहा, पर्वतीय उड़ानें, बाहरी भार संचालन (स्लिंग उड़ानें) और हेलीकॉप्टरों द्वारा फूलों की वर्षा जैसी गैर-जरूरी उड़ानें सितंबर तक प्रतिबंधित रहेंगी। नेपाल वार्षिक जून-सितंबर मानसून सीज़न के बीच में है। मंगलवार की दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए एक जांच समिति का गठन किया है। हिमालयी राष्ट्र, जो माउंट एवरेस्ट सहित दुनिया की 14 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से आठ का घर है। यहां हवाई दुर्घटनाओं का इतिहास रहा है क्योंकि कई एयरलाइंस सुदूर पहाड़ियों में छोटे हवाई अड्डों और अक्सर बादलों से घिरी चोटियों के पास उड़ान भरती हैं।

इसे भी पढ़ें: Nepal Helicopter Crash: नेपाल में मनांग एयर का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार, पायलट और पांच मैक्सिकन नागरिक थे सवार

पूर्वी नेपाल में माउंट एवरेस्ट के समीप एक निजी वाणिज्यिक हेलीकॉप्टर के मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार मैक्सिको के एक परिवार के पांच सदस्यों समेत छह लोगों की मौत हो गयी। त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआईए) के प्रबंधक ज्ञानेंद्र भुल ने बताया कि मनांग एअर के हेलीकॉप्टर 9एन-एएमवी ने सुबह 10 बजकर चार मिनट पर सोलुखुंबु में सुरकी हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी। उससे सुबह 10 बजकर 13 मिनट पर 12,000 फुट की ऊंचाई पर अचानक संपर्क टूट गया। हेलीकॉप्टर दूरवर्ती पर्वतीय सोलुखुंबु जिले में लिखेपिके ग्रामीण नगरपालिका के लामजुरा इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें सवार मैक्सिकन परिवार के पांच सदस्यों सहित सभी छह लोगों की मौत हो गई थी। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने नेपाल की राजनीति में कभी हस्तक्षेप नहीं किया: ओली

नेपाल सरकार ने देश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित एवरेस्ट पर्वत चोटी के पास एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, जांच समिति का नेतृत्व पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्रालय के संयुक्त सचिव बुद्धिसागर लामिछाने कर रहे हैं।

Loading

Back
Messenger