काठमांडू। नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल और प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल प्रचंड ने मंगलवार को विजयादशमी के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। दोनों नेताओं ने कहा कि ऐसे त्योहारों ने नेपाल की सांस्कृतिक एकता और पहचान को बरकरार रखा है। नेपाल में 10 दिन तक चलने वाले त्योहार दशईं के दौरान देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना की जाती है। इस त्योहार के आखिरी दिन विजयादशमी मनाई जाती है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan लौटने पर नवाज शरीफ को मिली राहत, स्टील मिल मामल में सजा निलंबित
राष्ट्रपति पौडेल ने कहा कि विजयादशमी बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और समाज में आपसी सद्भावना, भाईचारे व एकजुटता की भावना सभी को सामाजिक सद्भाव, एकता, एकजुटता, न्याय तथा समानता को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा, हमारे देश में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने वाले ऐसे त्योहारों ने हमारी सांस्कृतिक एकता और पहचान को अक्षुण्ण रखते हुए हमारी भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं भाषाई विविधताओं को और मजबूत करने में योगदान दिया है।
इसे भी पढ़ें: Putin Cardiac Arrest: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को आया कार्डियक अरेस्ट, जमीन पर पड़े हुए मिले
वहीं, प्रधानमंत्री प्रचंड ने देशवासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नेपाल सरकार देश को समृद्धि के पथ पर ले जाने और सुशासन एवं सामाजिक न्याय के संस्थागतकरण के साथ लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने कहा, “समृद्ध नेपाल के निर्माण के लिए सरकार की सभी कोशिशों को जनता का समर्थन मिलना बहुत अहम है।
नेपालीहरूको महान् पर्व विजयादशमीको सुखद् उपलक्ष्यमा स्वदेश तथा विदेशमा रहनुभएका समस्त दिदीबहिनी तथा दाजुभाइहरूमा सुख, शान्ति, सुस्वास्थ्य, दीर्घायु, समृद्धि एवं निरन्तर प्रगतिको हार्दिक शुभकामना व्यक्त गर्दछु। pic.twitter.com/CwpMuX9r17