Breaking News

America, रूस और UAE के अंतरिक्ष यात्रियों का नया दल ISS पहुंचा

अंतरिक्ष यात्रियों का एक नया दल छह महीने के मिशन के लिए शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (आईएसएस) पहुंचा।
दल में रूस के आंद्रे फेदियाएव और अमेरिका के वारेन होबर्ग व स्टीफ बोवेन के अलावा संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सुल्तान अल-नियादी शामिल हैं।
अल-नियादी एक महीने के लिए आईएसएस जाने वाले अरब जगत के पहले अंतरिक्ष यात्री हैं। उनसे पहले 2019 में यूएई के पहले अंतरिक्ष यात्री हाजा अल-मंसूरी एक सप्ताह के लिए अंतरिक्ष स्टेशन गए थे।

चार अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स के कैप्सूल ने फॉल्कन रॉकेट के जरिये बृहस्पतिवार तड़के आईएसएस के लिए उड़ान भरी थी।
हालांकि, कैप्सूल के एक ‘डॉकिंग हुक’ (लैंडिंग के दौरान कैप्सूल को आईएसएस से जोड़ने वाला हुक) में तकनीकी समस्या के कारण यात्री दल कुछ घंटों के लिए आईएसएस से 65 फुट की दूरी पर अटका रहा।
शुक्रवार को कैलिफोर्निया में मौजूद उड़ान नियंत्रक दल तकनीकी समस्या को दूर करने में सफल रहा, जिसके बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने आईएसएस में कदम रखा।

स्पेसएक्स के मुताबिक, कैप्सूल के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद ‘डॉकिंग हुक’ में तकनीकी समस्या की बात सामने आई थी।
कंपनी ने बताया कि कैप्सूल में लगे सभी 12 हुक ठीक नजर आ रहे थे, लेकिन उनमें से एक का स्विच सही तरीके से काम नहीं कर रहा था।
इसके बाद, स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने कैप्सूल में सवार अंतरिक्ष यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की।

उसने यात्रियों को बताया कि वे इस स्थिति में दो घंटे तक रह सकते हैं, तब तक टीम समस्या को दूर कर लेगी।
कंपनी के अनुसार, स्पेसएक्स मिशन कंट्रोल ने कुछ ही मिनटों बाद सॉफ्टवेयर के लिए नए कमांड जारी किए, जिसके बाद कैप्सूल आईएसएस से जुड़ने में सफल हो गया।
उसने बताया कि ‘डॉकिंग हुक’ में तकनीकी समस्या के कारण अंतरिक्ष यात्री निर्धारित समय से लगभग एक घंटे की देरी से आईएसएस पहुंचे।

Loading

Back
Messenger