Breaking News

New Zealand: कार रेस के दौरान हादसे में 15 वर्षीय चालक और सह- चालक की मौत

न्यूजीलैंड के उत्तर में पपरोआ में रविवार को एक कार रेस प्रतियोगिता के दौरान हुए हादसे में 15 वर्षीय चालक और सह-चालक की मौत हो गई।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान चालक की कार सड़क से फिसलकर नदी में जा गिरी थी।

पुलिस ने बताया कि हादसे में 15 वर्षीय ब्रुकलिन होरन (कार चालक) और 35 वर्षीय टायसन जेमेट (सह-चालक) की मौत हो गई।
न्यूज़ीलैंडवासी 16 वर्ष की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त नहीं कर सकते लेकिन वे कुछ शर्तों के तहत बंद सड़कों पर मोटर रेस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं।

Loading

Back
Messenger